ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxell) अगले महीने अपनी शादी के चलते पाकिस्तान के दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. मैक्सवेल ने बताया कि शेड्यूल में बदलाव के तारीखों का टकराव हो रहा था. मैक्सवेल विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक हैं. कैनबरा में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद मैक्सवेल ने इस बात की जानकारी दी.
GlennMaxwell marrying Vini Raman. Going by the cute traditional Tamil muhurta patrikai, we'd bet there may likely be a TamBram ceremony... Will there be a white gown wedding too?
— Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) February 12, 2022
Congratulations Glenn and Vini ! @Gmaxi_32 pic.twitter.com/uJeSjHM1we
जब मैंने शुरू में इस बारे में प्लानिंग की तो मुझे लगा कि सब कुछ एकदम ठीक है, मुझे ऐसा लगा कि अच्छा है मुझे कोई भी सीरीज नहीं पड़ेगी.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, ‘‘शुरू में जब मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता. ' मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा. इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट आस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला होगी.'' जबकि पाकिस्तान के साथ सीमित ओवर की सीरीज 29 मार्च से शुरू होने जा रही है.
यह भी पढ़ें- IPL Auction के बाद ऋषभ पंत ने 10 करोड़ में बिके आवेश खान को बोला Sorry, जानिए क्या है वजह
आपको याद दिला दें कि तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम ज़म्पा (Kane Richardson, spinner Adam Zampa) की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने कोविड के चलते भारत को छोड़ कर चले गए थे, इसके बाद भारत में आईपीएल के मैचों को रोक भी दिया गया था. पिछले सप्ताह के अंत हुई नीलामी में इस बाद दोनों खिलाड़ियों के लिए को भी खरीददार नहीं मिला . ज़म्पा के अनसोल्ड रहने से रिचर्डसन अधिक हैरान थे उन्होंने कहा कि "मैं निश्चित रूप से उसके लिए अधिक हैरान था. ईमानदारी से कहूं तो, जब हम पिछले साल चले गए, तो परिस्थितियों में, मुझे उसके साथ बातचीत याद है. मैंने उससे कहा था देखो कोरोना फिर से वापस आ सकता है और हम उसकी चपेट में आ सकते हैं. हम दोनों ऑस्ट्रेलिया वापस जाना चाहते थे. इस बार ऑक्शन में खरीददारों ने ये जरूर सोचा होगा कि पता नहीं हम इस बार भी खेलने के लिए आएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क की इस गेंद को देखकर हर कोई रह गया हैरान, मुश्किल से बचे विकेटकीपर मैथ्यू वेड, देखिए VIDEO
आपको बता दें कि रिचर्डसन साल 2020 में अपने बच्चे के जन्म के चलते आईपीएल से हट गए थे उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि उनको इस बार आईपीएल में क्यों नहीं खरीदा गया. मैं ऐसा सोच रहा हूं बस इसलिए कह रहा हूं मेरी अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी या किसी भी ऐसे खरीददार से कोई बात नहीं हुई है. जितना हो सके मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं
क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं