ग्लेन मैक्सवेल की फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलियाई युवा हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी काबिलियत से सभी को अचंभित करते हुए बार्ड्सले केसविक लेन मैदान पर हुए एक चैरिटी मैच में एक हाथ में आइसक्रीम पकड़े-पकड़े दूसरे हाथ से कैच लपक लिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल मौजूदा काउंटी चैम्पियन यॉर्कशर की ओर से एक स्थानीय क्लब बार्ड्सले के खिलाफ यह मैच खेल रहे थे।
इसी मैच के दौरान मैक्सवेल ने यह चकित करने वाला कैच लिया। कैच लेने के दौरान मैक्सवेल के एक हाथ में 'कॉर्नेटो' आइसक्रीम होने की बात कही जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कैच लेने के ठीक बाद मैक्सवेल ने फिर से आइसक्रीम खाना शुरू कर दिया और उसके बाद ही गेंद वापस की। यहां तक कि मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए बल्लेबाज एड क्लेटन ने भी मैक्सवेल के इस अंदाज की तारीफ की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल मौजूदा काउंटी चैम्पियन यॉर्कशर की ओर से एक स्थानीय क्लब बार्ड्सले के खिलाफ यह मैच खेल रहे थे।
इसी मैच के दौरान मैक्सवेल ने यह चकित करने वाला कैच लिया। कैच लेने के दौरान मैक्सवेल के एक हाथ में 'कॉर्नेटो' आइसक्रीम होने की बात कही जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कैच लेने के ठीक बाद मैक्सवेल ने फिर से आइसक्रीम खाना शुरू कर दिया और उसके बाद ही गेंद वापस की। यहां तक कि मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए बल्लेबाज एड क्लेटन ने भी मैक्सवेल के इस अंदाज की तारीफ की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया में चैरिटी मैच, मैक्सवेल का कैच, आइसक्रीम के साथ कैच, Cricket Australia, Glenn Maxwell, Charity Match In Australia, Maxwell Elegant Catch