विज्ञापन
Story ProgressBack

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला, 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Australia vs West Indies 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए यह मुकाबला मेजबान देश के लिए काफी खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का 1000वां वनडे था

Read Time: 4 mins
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला, 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला

Australia 1000th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए यह मुकाबला मेजबान देश के लिए काफी खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का 1000वां वनडे था. वनडे इतिहास में एक हजार वनडे मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने एक हजार वनडे खेले हैं. यह ऐतिहासिक मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि टीम ने वेस्टइंडीज को पहले सिर्फ 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रन पर ढेर कर दिया और उसके बाद केवल 41 गेंदों में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 1,000 वनडे मैचों में 609 जीते हैं जबकि 348 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान नौ मुकाबले टाई हुए हैं जबकि 34 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 60.90 का है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा केवल भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 1,000 वनडे मैच खेले हैं. भारत ने 1,055 वनडे मैचों में 559 जीते हैं, जबकि 443 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं और 44 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. भारत का जीत का प्रतिशत 52.98 का है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने छह बार आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम का जीत प्रतिशत 60 से ऊपर है. बात अगर मंगलवार को हुए मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. वेस्टइंडीज के लिए केवल सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज़ ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाए.

एलिक अथानाज़ ने 60 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए. वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 21 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए तो ने 13 रन देकर 2 विकेट और एडम ज़म्पा ने 14  रन देकर 2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में 86 रनों पर ढेर हो गई.

वेस्टइंडीज से मिले 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों के दम पर 41 रन बनाए जबकि जोश इंग्लिश ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए और बिना देर किए मैच अपने नाम किया. दोनों पारियों में कुल मिलाकर 185 गेंदें फेंकी गईं, जिससे यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक का सबसे छोटा पुरुष वनडे मुकाबला था और कुल मिलाकर, अब तक का छठा सबसे छोटा वनडे था. बता दें, सबसे छोटा वनडे फरवरी 2020 में नेपाल और अमेरिका के बीच खेला गया था, जो सिर्फ 104 गेंदों तक चला था. अमेरिका 12 ओवर में 35 रन पर आउट हो गया, जबकि नेपाल ने 5.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फिर हुआ बड़ा बदलाव, अब अंतरिम मुख्यमंत्री को चुना गया अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल की हेल्थ पर आया अपडेट, जानिए कब वापसी करेंगे कर्नाटक के कप्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रोहित घर लौटे, तो बचपन के दोस्तों और तिलक वर्मा ने 'स्टाइल' में किया भारतीय कप्तान का स्वागत
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला, 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह
South Africa vs India, Final:  Keshav maharaj puts Rishabh pant in such a worst condition that later fans wouldn't believe it
Next Article
South Africa vs India, Final: महाराज से हिसाब चुकता करने उतरे थे ऋषभ पंत, इतना बुरा हाल करवा लिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;