विज्ञापन

AUS vs IND 5th Test: सिराज ने हेड को एकदम झुला दिया, भारतीय पेसर ने किया यह बड़ा कारनामा

Mohammed Siraj vs Travis Head: हेड को MCG में बुमराह ने दोनों पारियों में शांत किया था, तो सिराज ने सिडनी में उनके तोते उड़ा दिए

AUS vs IND 5th Test: सिराज ने हेड को एकदम झुला दिया, भारतीय पेसर ने किया यह बड़ा कारनामा
Siraj vs head: सिडनी की पहली पारी में भारतीय पेसर हेड को पानी पिलाने में सफल रहे
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कंगारू लेफ्टी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis head) शुरुआती मैचों में दो तूफानी मैच जिताऊ शतक बनाने के बाद भारतीयों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं, लेकिन पिछली कुछ पारियों में भारतीय पेसर इस इन-फॉर्म बल्लेबाज को शांत रखने में सफल रहे हैं. मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोनों ही पारियों ट्रेविस हेड को दहाई का भी आंकड़ा नहीं छूने दिया. इससे हेड का कॉन्फिडेंस ऐसा हिला कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सिडनी की पहली पारी में उन्हें बुरी तरह से झुला दिया. 

अब नजर ब्रॉड के कारनामे पर वैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सबसे ज्यादा अपना शिकार इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया है. ब्रॉड ने हेड को 11 पारियों में सात बार आउट किया है. और ब्रॉड का यह कारनामा दोनों ही भारतीय पेसरों की पहुंच में है. अब देखने की बात होगी कि कौन ब्रॉड को पीछे छोड़ता है.

ऐसा नहीं था कि सिराज की यह गेंद बहुत असाधारण थी, लेकिन यह टप्पा खाने के बाद हेड की उम्मीद से खासी तेज तो आई ही, साथ ही इसमें उछाल भी रहा. ट्रेविस हेड ने बिना पैर चलाए गेंद से निपटने की कोशिश की, लेकिन वह बुरी तरह से झूल गए. और गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेती हुई स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई

...और सिराज ने कर दिया बड़ा कारनामा

सिराज ने हेड को केएल के हाथों लपकवाया, तो वह इसी के साथ ही यह पेसर हेड को सबसे ज्यादा आउट करने वाला भारतीय गेंदबाज बन गए. सिडनी की पहली पारी के विकेट के साथ ही यह छठा मौका रहा, जब सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट किया. इसके साथ ही, उन्होंने बुमराह की भी बराबरी कर ली. इन दोनों ने मिलकर ट्रेविस हेड को छह-छह बार आउट किया है. मतलब सिडनी की दूसरी पारी में दोनों के बीच फिर से हेड को आउट करने की रेस छिड़ेगी.

अब नजर ब्रॉड के कारनामे पर

वैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सबसे ज्यादा अपना शिकार इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया है. ब्रॉड ने हेड को 11 पारियों में सात बार आउट किया है. और ब्रॉड का यह कारनामा दोनों ही भारतीय पेसरों की पहुंच में है. अब देखने की बात होगी कि कौन ब्रॉड को पीछे छोड़ता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com