
- एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को सात विकेट से हराया
- अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ग्रुप बी में पहले स्थान पर जगह बनाई है
- हांगकांग ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है, जिससे वह ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है
Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला बीते गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेल गया. जहां बांग्लादेश की टीम 14 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ग्रुप 'बी' से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पहले स्थान पर अब भी अफगानिस्तान का कब्जा है. जिन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में 94 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इसकी वजह से उनका नेट रन रेट बांग्लादेश से काफी अच्छा है. इन दोनों टीमों के बाद हांगकांग की टीम तीसरे, जबकि श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. श्रीलंका के चौथे स्थान पर काबिज होने का कारण, उन्होंने टूर्नामेंट में अबतक एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
एशिया कप 2025 के तीन मैच बीत जाने के बाद ग्रुप 'बी' की स्थिति
अफगानिस्तान - एक मैच - एक जीत - दो अंक (+4.700)
बांग्लादेश - एक मैच - एक जीत - दो अंक (+1.001)
हांगकांग - दो मैच - दो हार - शून्य अंक (-2.889)
श्रीलंका - अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. जिसकी वजह से चौथे स्थान पर बिना किसी अंकों के काबिज है.
ग्रुप 'ए' में भारत का है जलवा
शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद जहां ग्रुप 'बी' में अफगानिस्तान की टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. वहीं ग्रुप 'ए' में टीम इंडिया का जलवा है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में UAE की टीम को 93 गेंद शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जिसकी वजह से वह बेहतर नेट रन रेट के साथ ग्रुप 'ए' में टॉप पर काबिज है. उसके बाद UAE, ओमान और पाकिस्तान का नाम आता है. खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट में ओमान और पाकिस्तान की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
तीन मैचों के बाद ग्रुप 'ए' की स्थिति
भारत - एक मैच - एक जीत - दो अंक (+10.483)
UAE - एक मैच - एक हार - शून्य अंक (-10.483)
ओमान - अबतक एक भी मैच खेला नहीं है.
पाकिस्तान - ग्रीन टीम ने भी टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं मोहम्मद नवाज? जिन्हें माइक हेसन ने बताया मौजूदा समय का बेस्ट वर्ल्ड स्पिनर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं