विज्ञापन

IND vs UAE, Asia Cup 2025: धमाकेदार जीत से 'रॉकेट' बना भारत का नेट रन रेट

Asia Cup 2025 Points Table Updated After IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत ने जीत से आगाज किया है. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. भारत ने 93 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया है.

IND vs UAE, Asia Cup 2025: धमाकेदार जीत से 'रॉकेट' बना भारत का नेट रन रेट
Asia Cup 2025 Points Table: धमाकेदार जीत से 'रॉकेट' बना भारत का नेट रन रेट
  • भारत ने एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में दुबई में संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की.
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद यूएई की टीम 57 रन पर ऑल आउट हो गई.
  • इस जीत के बाद भारत का नेट रन रेट बढ़कर पॉजिटिव 10.483 हो गया और वह ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Asia Cup 2025 Points Table Updated: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इसके बाद कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी के सामने यूएई के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और टीम सिर्फ 57 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 4.3 ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के बाद भारत का नेट रन रेट रॉकेट बन गया.

'रॉकेट' बना भारत का नेट रन रेट

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भारत ने 93 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया और इसके बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट +10.483 का हो गया है. टीम इंडिया अब ग्रुप ए में दो अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. हालांकि, अभी ओमान और पाकिस्तान के मैच होने बाकी हैं और टूर्नामेंट के सिर्फ दो मैच हुए हैं. वहीं ग्रुप बी में टॉप पर अफगानिस्तान हैं. अफगानिस्तान का नेट रन रेट  +4.700 का है. उसने हांक कांग को टूर्नामेंट के पहले मैच में हराया था.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ किया है. दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया. महज 58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की. 

अभिषेक शर्मा शुरू ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक और गिल ने 3.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 48 रन की तेज साझेदारी की. इस स्कोर पर अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ मिलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता. गिल 9 गेंद पर 20 जबकि सूर्या 2 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और 13.1 ओवर में मात्र 57 रन पर सिमट गई। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यूएई का यह न्यूनतम स्कोर है. यूएई के लिए आलिशान शराफू ने 22 रन बनाए, वहीं कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका.

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2.1 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले. हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें विकेट नहीं मिल सका। हालांकि उन्होंने एक ओवर ही गेंदबाजी की.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs UAE, Asia Cup 2025: टॉप-10 रैंकिंग वाले कई बैटर और बॉलर प्लेइंग XI में नहीं बना पाए जगह

यह भी पढ़ें: IND vs UAE, Asia Cup 2025: "यही कारण है कि वे नंबर-1..." UAE के कप्तान ने भारत से मिली हार के बाद कही बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com