
जारी Asia Cup 2023 में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले का पूरा क्रिकेट जगत इंतजार कर रहा है. वहीं, दोनों टीमें भी बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि World Cup 2023 की तैयारी इसी टूर्नामेंट के जरिए आगे बढ़ेंगी. ऐसे में टीमों की तैयारी के भी तौर-तरीके बदल रहे हैं. आमतौर पर होता यह है कि जब मैच में टॉस होता है, तो उसी समय देश विशेष की टीम सामने आती है, लेकिन अब मुकाबले के तरीके बदल रहे हैं, तो टीम की सोच भी बदल रही है. यह सोच फिर से देखने को मिली और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी इलेवन का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है:
1. बाबर आजम (कप्तान) 2. फखर जमां 3. इमाम-उल-हक 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 5. आगा सलमान 6. इफ्तिखार अहमद 7. शादाब खान 8. मोहम्मद नवाज 9. शाहीन आफरीदी, 10. नसीम शाह 11. हैरिस रऊफ
अगर पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है, तो उसके पीछे उसका कॉन्फिडेंस है. पिछल आठ दिन में उसने चार मैच जीते हैं, जिसमें अफगानिस्तान का सफाया भी शामिल है. उसके बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने जब जीत के साथ Asia Cup 2023 का आगाज किया, तो उसने अपनी इलेवन को बरकरार रखा है, लेकिन भारत के सामने सवाल खड़ा जरूर हो गया है.
क्या संयोजन होगा भारत की इलेवन का?
केएल राहुल के बाहर होने के बाद फैंस के बीच भारत के संयोजन को लेकर ही सवाल नहीं है, बल्कि इससे आगे का भी सवाल है. फैंस और पंडित आंकलन कर रहे हैं कि कौन सी इलेवन खेलेगी. वहीं, अब सवाल यह भी है कि इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे या फिर मिड्ल ऑर्डर में खेलेंगे? अब जबकि हालात असमंजस जैसे हैं, टीम इंडिया अभी भी संयोजन तलाश रही है, मैच प्रैक्टिस नहीं है, तो इन सबका जवाब तो टॉस के बाद ही मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं