विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2023

Asia Cup 2023: "ऐसे तो क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा", अर्जुन रणतुंगा ने उठाया ICC पर सवाल

विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, ‘जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं.

Asia Cup 2023: "ऐसे तो क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा", अर्जुन रणतुंगा ने उठाया ICC पर सवाल
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले की आलोचना करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से क्रिकेट खतरे में पड़ जाएग. Asia Cup 2023 किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था. इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था. सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया.

रणतुंगा ने यहां चुनिंदा संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, ‘आप एशिया कप लें. टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए. ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) कहां है? I CC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) कहां है?' रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से रैंकिंग में छिनी नंबर एक पायदान, भारत को हुआ फायदा

विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, ‘जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं. इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा.' उन्होंने कहा, ‘मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा.'

रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे भारत-पाकिस्तान मैच (विश्व कप में) से पहले नियम बदल दें. आईसीसी अपना मुंह बंद रखेगी और कहेगी ‘ठीक है, ऐसा करो'. आईसीसी सिर्फ बकवास करती है, उसके बस में कुछ नहीं है.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com