विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और हांगकांग की टीमें आज टी-20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी. टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तानी टीम से मिली करारी हार का हिसाब चुकाने के बाद आज टीम इंडिया की निगाहें सुपर- 4 में जगह बनाने पर रहेंगी.

भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसी होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन
India Vs Hongkong
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 में भारत और हांगकांग (India vs Hongkong)  की टीमें आज टी-20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी. टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तानी टीम से मिली करारी हार का हिसाब चुकाने के बाद आज टीम इंडिया की निगाहें सुपर- 4 में जगह बनाने पर रहेंगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. बता दें कि हांगकांग की टीम ने क्वॉलिफायर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप की मुख्य 6 टीमों में जगह बनाई थी.  

तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और हांगकांग की टीमें क्रिकेट इतिहास में कुल तीसरी बार एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. पहली बार दोनों साल 2008 में भिड़ीं थी और इसके बाद साल 2018 में वनडे फॉर्मेट में आमने- सामने हुईं थी और दोनों ही बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. अब तीसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगीं. भारत की तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहेंगी. 

हांगकांग का नहीं है कोई खिलाड़ी
खास बात ये है कि हांगकांग की टीम में कोई भी खिलाड़ी हांगकांग का नहीं है. 17 सदस्सीय हांगकांग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के, 4 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं तो वहीं 1 खिलाड़ी ब्रिटिश मूल का है. 
 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत और हांगकांग के बीच आज (31 अगस्त) खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की टीम में हो सकता है कि हमें कोई बदलाव ना देखने को मिले और पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम मैदान पर उतरी थी वही टीम हमें हांगकांग के खिलाफ भी खेलती हुई नज़र आए. 
भारत संभावित Playing XI – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल  
 

हांगकांग संभावित Playing XI – निज़ाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज़ खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: