बहुत ही लंबे समय से दुनिया भर और खासकर भारत और पाकिस्तान आपस में सोशल मीडिया पर भिड़े रहते हैं कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं या बाबर आजम. दोनों ही देशों के प्रशसंक अपने-अपने सुपरस्टार को लेकर दावे करते रहते हैं. यह सही है कि समग्र रूप से अभी विराट कोहली की बाबर आजम के साथ तुलना बेमानी है क्योंकि भारतीय पूर्व कप्तान ने मैदान पर गुजरे सालों में बल्लेबाजी की दुनिया में नए पैमाने स्थापित किये हैं, लेकिन जहां विराट का हालिया साल खासा खराब गया, तो इसी अवधि में बाबर आजम का बल्ला भी जमकर बोला. और अब इस बात को विराट ने भी स्वीकार कर लिया है. विराट ने स्टार-स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत में बाबर के साथ अपनी तुलना पर कहा कि यह साल 2019 विश्व कप था, जब बाबर से मुलाकात हुयी थी. और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हमेशा ही उन्हें सम्मान दिया. और हालिया सालों में उनका कद बढ़ने के बावजूद उनके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया है. कोहली ने कहा कि विश्व क्रिकेट को बाबर जैसे बल्लेबाज की जरूरत है. और वर्तमान में बाबर सभी फौरमेटों में संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
SPECIAL STORY: पाकिस्तानी जबरा फैन ने मांगी जादू की झप्पी, तो रोहित ने "खास अंदाज" से पूरी की इच्छा, video हुआ वायरल
बाबर के साथ मुलाकात के पलों को याद करते हुए विराट ने कहा कि साल 2019 में मैनचेस्टर में खेले गए मैच के बाद मेरी पहली बार बाबर के साथ मुलाकात हुयी थी. उनके साथ इमाद वसीम भी थे. इमाद को मैं अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. हम एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. तब इमाद ने कहा कि बाबर मुझसे बात करना चाहते हैं. कोहली ने कहा कि हम बैठे और हमने खेल को लेक बात की. मैंने देखा कि वह मुझे बहुत ही ज्यादा सम्मान दे रहा है. और इन हालिया सालो में कद बढ़ने के बावजूद बाबर के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विराट यह भी कहना नहीं चूके कि तथ्य यह है कि बाबर ने बहुत ही ज्यादा स्थायित्व भरा प्रदर्शन किया है और वह संभवत: आज के समय में तीनों फौरमेटों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.
यह भी पढ़ें:
* अब T20 में बाबर आजम खत्म करेंगे कोहली का वर्चस्व, यह विराट रिकॉर्ड तोड़कर रचेंगे इतिहास
* “मैं खुद के साथ अजीब व्यवहार करने लगा था” विराट कोहली ने अपने सघर्ष को लेकर कही बड़ी बात
* विराट ने युवाओं को पाकिस्तान के खिलाफ मेगा मैच से पहले बताया "सफलता मंत्र"
पूर्व कप्तान बोले कि बाबर के पास बेहतरीन प्रतिभा है. और मैंने हमेशा की उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया है. वह बिल्कुल भी नहीं बदला है. अब वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और खुद का कद ऊंचा कर रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे प्रति उसके रवैये में कोई भी बदलाव आया है. यह एक ऐसे शख्स के बारे में बहुत ही अच्छा संकेत है, जो अपनी परवरिश में बहुत ही जमीन से जुड़ा हुआ है. कोहली ने कहा कि उनके खेल की आधारशिला बहुत ही मजबूत है. इस तरह के खिलाड़ी बहुत दूर तक जाते हैं और बहुत लोगों को प्रेरित करते हैं. और मैं देखता हूं कि ऐसा बाबर के साथ भी हो रहा है. मेरी कल ही उनसे मुलाकात हुई उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकानाएं प्रेषित कीं.
VIDEO: एशिया कप और बाकी खबरों से जुड़े VIDEO देखेने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं