विज्ञापन

IND vs BAN: अश्विन ने शतक जमाकर की धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा कर दुनिया के महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में हुए शामिल

Ashwin record in Test: भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं. 

IND vs BAN: अश्विन ने शतक जमाकर की धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा कर दुनिया के महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में हुए शामिल
India vs Bangladesh 1st test

Ashwi vs Dhoni: अश्विन ने बांग्लदेश के खिलाफ (IND vs BAN 1st Test)  अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है अश्विन टेस्ट में 6 शतक लगाकर धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. दरअसल, धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए हैं. वहीं, अब अश्विन ने उनके 6 शतकों के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बारबरी कर यकीनन विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. वहीं, अश्विन अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

नंबर 8 पर चार टेस्ट शतक लगाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

बता दें  कि टेस्ट में नंबर 8 बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अश्वि नका यह चौथा शतक है, ऐसा कर अश्विन ने पाकिस्ताान के कामरान अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अकमल ने अपने टेस्ट करियर में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक लगाए थे. बता दें कि नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के नाम हैं. विटोरी ने इस बल्लेबाजी क्रम पर कुल 5 शतक लगाए थे. 

चेन्नई में अश्विन का ऐतिहासिक कमाल

टेस्ट क्रिकेट में चेन्नई में खेलते हुए अश्विन का यह दूसरा शतक है. इसके अलावा चेन्नई में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान पर  दो या उससे ज्यादा शतक और दो या उससे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. अश्विन से पहले टेस्ट में ऐसा कारनामा  गैरी सोबर्स, हेडिंग्ले में (दो शतक, दो बार पांच विकेट), कपिल देव - चेन्नई  में (दो शतक, दो बार पांच विकेट), क्रिस केर्न्स - ऑकलैंड में (दो शतक, दो बार पांच विकेट), इयान बॉथम,  हेडिंग्ले में (दो शतक, तीन बार पांच विकेट) में ऐसा कमाल करने में सफल रहे हैं. बता दें कि भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com