विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2013

आशीष नेहरा के आईपीएल तक फिट होने की उम्मीद

नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा धीरे-धीरे अपने बाएं घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं और उनके इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद है।

33 वर्षीय नेहरा इस सर्जरी के लिए लंदन गए थे और दो हफ्ते बाद भारत लौटे।

वह 3 अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, सर्जरी के बाद अब लगभग पांच हफ्ते का समय हो गया है। मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। नेहरा ने दिल्ली के लिए कुछ रणजी ट्राफी मैच खेले थे, लेकिन इसके बाद वह राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशीष नेहरा, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, Ashish Nehra, IPL, Indian Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com