Ashes 2021-22: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड (Australia vs England 2nd Test) में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा. ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) मैच में अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. ऐसे में इंग्लैंड के सामने डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की चुनौती काफी मुश्किल वाली रहेगी. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड बेहतरीन खेल दिखाकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में अबतक 336 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 137 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने और 108 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं. डे-नाइट टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें सभी में जीत हासिल की है, इसके अलावा इंग्लैंड ने अबतक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें केवल 1 में ही जीत मिली है.
अमित मिश्रा ने 'वनडे कप्तानी' को लेकर उठे विवाद पर किया रिएक्ट, बोले- 'कोई सच्चाई नहीं है..'
दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड
1. जो रूट 52 रन बना पाने में सफल रहे तो कप्तान के तौर पर एक कैंलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे. ऑस्ट्रे्लिया के माइकल क्लार्क ने 1595 रन कप्तान के तौर पर एक कैंलेडर ईयर में बनाए थे. वैसे बतौर बल्लेबाज एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ के नाम हैं. युसूफ ने 2006 में 1788 रन बनाए थे.
2. जेम्स एंडरसन के पास 100 लपकने का मौका होगा. एडरसन ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 99 कैच लिए हैं.
3. मिचेल स्टार्क यदि 2 विकेट लेने में सफल रहे तो जेसन गिलेस्पी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. ऐसा करते ही स्टार्क टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
4. बेन स्टोक्स के पास 8000 इंटरनेशनल रन पूरा करने का मौका होगा. इसके लिए स्टोक्स को 37 रन और बनानें होंगे.
5. डेविड वॉर्नर के पास 15500 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका होगा. इसके लिए वॉर्नर को 86 रन की दरकार है. वहीं, 95 रन बनाते ही वॉर्नर के टेस्ट में 7500 रन पूरे हो जाएंगे.
'भारतीय' खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलियाई U-19 टीम में एंट्री, दोनों हाथों से करता हैं गेंदबाजी
कहां होंगे यह मैच, लाइव टेलीकास्ट और समय
दूसरा एशेज टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
दूसरा एशेज टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
पहला एशेज टेस्ट मैच गुरुवार 16 दिसंबर से रविवार 20 दिसंबर तक खेला जाएगा.
दूसरा एशेज टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
दूसरा एशेज टेस्ट मैच 09:30 AM IST से शुरू होगा.
दूसरे एशेज टेस्ट मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?
दूसरे एशेज टेस्ट मैच का सोनी नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा
दूसरे एशेज टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दूसरे एशेज टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी
गांगुली के दावे पर विराट कोहली की दो टूक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोले कई राज, देखें Video
टीमें इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन
इंग्लैंड संभावित XI
संभावित एकादश: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड/क्रिस वोक्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं