विज्ञापन

अर्शदीप सिंह ने बताया जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज से मिली गेम चेजिंग एडवाइस

Arshdeep Singh on Mohammed Siraj: अर्शदीप सिंह ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है.

अर्शदीप सिंह ने बताया जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज से मिली गेम चेजिंग एडवाइस
Arshdeep Singh: अर्शदीप को सिराज से मिली अहम सलाह
  • तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज की सलाह से टेस्ट क्रिकेट के उबाऊ दौर में मानसिक मजबूती हासिल की है.
  • इंग्लैंड दौरे के शुरुआती तीन टेस्ट में प्लेइंग XI से बाहर रहने के बाद अर्शदीप का डेब्यू चोट से रुक गया.
  • अर्शदीप ने कहा कि लाल गेंद से सफेद गेंद के प्रारूप में बदलाव उनके लिए कोई समस्या नहीं होगी और वे इसमें सहज हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Arshdeep Singh Reaction on Mohammed Siraj: टेस्ट क्रिकेट में  डेब्यू के लंबे होते इंतजार के बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है. इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती तीन टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद अर्शदीप के पास चौथे और पांचवें टेस्ट में पदार्पण का मौका था लेकिन बाएं अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका. 

अर्शदीप ने यहां दलीप ट्रॉफी के इतर कहा,"मैंने पिछले दो महीनों में मानसिक रूप से उबाऊ समय का लुत्फ उठाना सीख लिया है. टेस्ट क्रिकेट या लाल गेंद के मैचों में एक समय ऐसा आता है जब आपका काम थोड़ा उबाऊ हो जाता है. जैसे लंच के बाद का सत्र जब गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिलती है. तब आप उसका लुत्फ कैसे ले सकते हैं?" 

उत्तर क्षेत्र के लिए अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अपना पहला विकेट लेने के लिए दूसरे दिन के आखिरी सत्र तक इंतजार करना पड़ा. अर्शदीप के लिए सिराज की सलाह पर अमल करने का यह एक बेहतरीन मौका था. उन्होंने कहा,"मैंने सिराज से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि जब कुछ भी नहीं हो रहा हो तो आप उस समय का कितना लुत्फ उठाओगे, यह आपको बताएगा कि आप लाल गेंद वाले क्रिकेट में कितने सफल हो सकते हैं. उन्होंने मुझे यह छोटी सी सलाह दी और मुझे यह बहुत पसंद आई." 

उन्होंने कहा,"यहां भी ऐसा ही हुआ. उनके (पूर्व क्षेत्र) चार विकेट गिर चुके थे और गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी. हम ऐसे में एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे थे." उन्होंने कहा,"मैं इस मैच में गेंदबाजी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के साथ था. मैंने वहां काफी अभ्यास किया. मैंने यहां 17 ओवर गेंदबाजी की है और इससे मेरे शरीर को कोई परेशानी नहीं हुई है." 

अर्शदीप को हालांकि अब एशिया कप के लिए तैयारी शुरू करनी होगी जिसे यूएई में टी20 प्रारूप में खेला जायेगा. अर्शदीप ने लाल गेंद से खेलने के बाद सफेद गेंद (सीमित ओवरों में इस्तेमाल होने वाली गेंद) वाले टूर्नामेंट से सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं होगी. 

उन्होंने कहा,"लाल गेंद के बाद सफेद गेंद से खेलना कोई परेशानी का सबब नहीं है. मैंने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ही सफेद गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया था. उस समय मुझे नहीं पता था कि एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी मैच खेलना होगा. हमारे कार्यभार (थकान और चोटिल होने से बचने) का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है."  इस 26 साल के गेंदबाज ने कहा,"मैंने अभ्यास के दौरान हजारों की संख्या में गेंद डाली है. सफेद हो या लाल, दोनों गेंद ही है. आपको बस अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा."

यह भी पढ़ें: Video: 12 गेंद, 71 रन...सलमान निज़ार ने 11 छक्के जड़ मचाया तहलका, एक ही ओवर में ठोक दिए 40 रन

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy 2025: थम नहीं रहा दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी का बल्ला, DPL के बाद दलीप ट्रॉफी में ठोका शतक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com