Arshdeep Singh, IPL Auction 2025: पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल के आगामी सीजन से पहले रिलीज किए जाने के बाद अर्शदीप सिंह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. बीते कल (15 नवंबर 2024) उन्होंने तो वांडरर्स स्टेडियम में कोहराम ही मचा दिया. मैच के दौरान वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे. उसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह विपक्षी टीम के लिए अबूझ पहेली बन गए हैं. चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने कुल 3 ओवरों की गेंदबाजी की गेंदबाजी की. इस बीच 6.70 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. ये विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों की नहीं बल्कि अफ्रीकी बल्लेबाजी के रीढ़ माने जाने वाले कप्तान एडेन मार्कराम, सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन थे.
आखिरी मुकाबले में उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. क्योंकि लीग में हमेशा से भारतीय तेज गेंदबाजों की मांग रही है. मौजूदा समय में बुमराह के बाद देश के लिए टी20 फॉर्मेट में किसी गेंदबाज ने लोगों को प्रभावित किया है तो वह अर्शदीप ही हैं. ऐसे में बात करें लीग में कौन सी तीन टीमें अर्शदीप सिंह के लिए जमकर पैसों की बोली लगा सकती हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
खास लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आता है. आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया है. ऐसे में उनको एक विकेट टेकर भारतीय गेंदबाज की जरूरत है. अर्शदीप सिंह सिंह बढ़िया गेंदबाज उनसे शायद ही कहीं मिलेगा. टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी फ्रेंचाइजी को अर्शदीप को शामिल करने की सलाह दे चुके हैं. ऐसे में जब नीलामी शुरू होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है. संदीप शर्मा गेंदबाजी करने में तो माहिर हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में तेजी की कमी नजर आती है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को आगामी नीलामी में एक तेज तर्रार गेंदबाज की दरकार रहेगी. अगर फ्रेंचाइजी अर्शदीप को अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब होती है तो उसकी यह कमी पूरी हो जाएगी.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस के रूप में विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज को रिटेन किया है, लेकिन फ्रेंचाइजी अर्शदीप को भी अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो जाती है तो यह सोने पर सुहागा होगा. क्योंकि एसआरएच के बेड़े में पहले से ही अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी हैं. अगर आगामी सीजन के लिए अर्शदीप भी उनकी टीम में शामिल हो जाते हैं तो यह टीम बेहद ही मजबूत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'खुशी के आंसू हैं पगले', तिलक वर्मा की उड़ान देख बीच स्टेडियम में रोने लगे कैप्टन सूर्यकुमार यादव, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं