Arjun Tendulkar angry on Marcus Stoinis: आईपीएल 2024 के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को हमेशा ड्रेसिंग रूम में ही पाया गया. वह मैदान में उतरने के लिए लगातार अपनी बारी का प्रतीक्षा करते हुए नजर आए. जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी उपयोगिता भी जाहिर की. शुरुआती 2 ओवरों में वह काफी घातक नजर आए. इस दौरान उन्होंने मैदान में अपनी आक्रामकता भी जाहिर की. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह वाक्या मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने अर्जुन के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को हल्के हाथों से खेला और थोड़ा सा क्रीज के बाहर निकलते हुए नजर आए.
Arjun Tendulkar shows aggression to Marcus Stoinis.🥵💥#mivslsg #mivlsg #lsgvsmi #lsgvmi #tataipl #tataipl2024 #ipl2024 #ipl #mumbaiindians #crickettwitter pic.twitter.com/SCzAdnkzmx
— AK tweets (@ajithkumaarrrrr) May 17, 2024
यहां चुस्त दुरुस्त तैयार अर्जुन ने गेंद पर तेजी से लपकते हुए तुरंत हाथ में उठा लिया और स्टोइनिस की तरफ तान दिया. यहां एक पल के लिए बल्लेबाज भी सकपका गया.
अर्जुन के क्रोध भरी आंखों को देखते हुए बाद में स्टोइनिस को मुस्कुराते हुए देखा गया. हालांकि, बात कुछ आगे बढ़ती उससे पहले दोनों खिलाड़ी आगे बढ़ गए और अपने खेल पर ध्यान देना मुनासिब समझा.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरुआती 2 ओवरों में अर्जुन बेहद घातक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस दौरान महज 10 रन खर्च किए. इस बीच एक खिलाड़ी को आउट करने का भी चांस बनाया. हालांकि, अंपायर कॉल्स में वह बल्लेबाज नॉट आउट रहा.
अपनी टीम के लिए अर्जुन ने पिछले मुकाबले में कुल 2.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 9.40 की इकोनॉमी से 22 रन खर्च किए. आगे के ओवर वह डाल पाते. उससे पहले ववाह चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़ो, अभी IPL लायक भी नहीं है अर्जुन तेंदुलकर! जानें क्यों
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं