विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

विंडीज दौरे के लिए सेलेक्टर आलोचना झेल रहें हैं. और पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी सवाल उठाए हैं.

"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट
पूर्व ओपनर वसीम जाफर
नई दिल्ली:

अगले महीने वाले विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान होने के बाद से ही यह अलग-अलग पहलुओं से दिग्गजों के निशाने पर है. जहां गावस्कर ने सरफराज खान का चयन न होने पर बहुत ही ज्यादा कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, तो सवाल आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने भी उठाए हैं. जाफर ने पोस्ट किए ट्वीटर में तीन अहम सवाल उठाए, जिसे लेकर बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. WTC Final में हार के बाद सभी सीनियरों को आराम देने और कुछ बदलावों की बात कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. और यही वजह है कि पूर्व दिग्गजों ने सवालों की झड़ी लगा दी.

वसीम जाफर ने ट्विटर पर तीन सवाल पोस्ट किए. इसमें उन्होंने तीन बड़े प्वाइंट उठाते हुए सरफराज को टीम में न लेने, ऋतुराज गायकवाड़ को चयनतिन करने और घरेलू क्रिकेट में बेहतर करने वाले सितारे अभिमन्यु ईश्वर और प्रियंक पंचाल की अनदेखी पर सवाल उठाया है, तो पूर्व ओपनर ने यह भी पूछा कि शमी को पूरे दौरे से आराम क्यों दिया गया. जाफर ने ये सवाल पूछे तो फैंस की अलग-अलग बहुत ही रोचक प्रतिक्रिया देखने को मिली. शमी को टीम में होना चाहिए था

रोहित मिड्ल ऑर्डर में आना चाहते हैं

इस फैन ने अगले WTC की फाइनल कर दी है

आप सवाल देखिए

चयन समिति के आवेदन भेजो

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com