एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला के मामले की जांच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी केपी अपन्ना का नाम भी सामने आया है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला के मामले की जांच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी केपी अपन्ना का नाम भी सामने आया है।
जांचकर्ताओं का दावा है कि अपन्ना ही ल्यूक पोमेरबाश के साथ था जब वह दूसरी बार उस महिला जोहल हमीद के कमरे में गया।
पोमेरबाश को जोहल की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोहल ने पोमेरबाश पर छेड़खानी और उसके मंगेतर साहिल पीरजादा की पिटाई का आरोप लगाया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अपन्ना को पहचान लिया है। हमने उससे बात की है। अभी उससे औपचारिक पूछताछ बाकी है।’’ कर्नाटक के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले अपन्ना से संपर्क नहीं हो सका है।
अधिकारी ने कहा कि उसे होटल के बरामदे में पोमेरबाश के साथ देखा गया था। उन्होंने कहा कि अभी यह पता करना बाकी है कि वह जोहल के कमरे में गया था या नहीं।
जोहल ने यह भी आरोप लगाया है कि बेंगलूर टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उस पर मामला वापिस लेने के लिये दबाव बनाया है। वहीं पीरजादा ने पुलिस को बताया कि पोमेरबाश ने उसके चेहरे पर तीन चार घूंसे मारे। उसने जोहल को अपनी मंगेतर नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बताया।
                                                                        
                                    
                                जांचकर्ताओं का दावा है कि अपन्ना ही ल्यूक पोमेरबाश के साथ था जब वह दूसरी बार उस महिला जोहल हमीद के कमरे में गया।
पोमेरबाश को जोहल की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सोहल ने पोमेरबाश पर छेड़खानी और उसके मंगेतर साहिल पीरजादा की पिटाई का आरोप लगाया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अपन्ना को पहचान लिया है। हमने उससे बात की है। अभी उससे औपचारिक पूछताछ बाकी है।’’ कर्नाटक के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले अपन्ना से संपर्क नहीं हो सका है।
अधिकारी ने कहा कि उसे होटल के बरामदे में पोमेरबाश के साथ देखा गया था। उन्होंने कहा कि अभी यह पता करना बाकी है कि वह जोहल के कमरे में गया था या नहीं।
जोहल ने यह भी आरोप लगाया है कि बेंगलूर टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उस पर मामला वापिस लेने के लिये दबाव बनाया है। वहीं पीरजादा ने पुलिस को बताया कि पोमेरबाश ने उसके चेहरे पर तीन चार घूंसे मारे। उसने जोहल को अपनी मंगेतर नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        IPL, IPL Brawl, IPL Players Misbehave, Luke Pomersbach, RCB, Royal Challengers Bangalore, Sidhartha Mallya, आईपीएल, ल्यूक पॉमर्सबैच, महिला से छेड़छाड़, आईपीएल में विवाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, केपी अपन्ना, KP Apanna