
एंजेलो मैथ्यूज हाल के समय में चोट के कारण काफी परेशान रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्य चयनकर्ता जयसूर्या से मिले, भविष्य के बारे में बात की
मैथ्यूज ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया
दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच शुक्रवार से होना है प्रारंभ
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से संबद्ध एक अधिकारी ने कहा,‘उन्होंने (मैथ्यूज ने) तीनों प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.’जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-2 के अंतर से सीरीज हारने के बाद मैथ्यूज के साथ-साथ श्रीलंका टीम को भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. श्रीलंका टीम अर्जुन रणतुंगे की कप्तानी में वर्ष 1996 में वर्ल्डकप चैंपियन रह चुकी है. हरफनमौला मैथ्यूज अब तक 187 वनडे मैचों में श्रीीलंका टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है और उन्होंने एक शतक की मदद से इस फॉर्मेट में 4720 रन बना चुके हैं. अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से उन्होंने 111 विकेट भी हासिल किए हैं.
कप्तानी के लिहाज से बात करें तो मैथ्यूज ने 89 मैचों में श्रीलंका टीम की अगुवाई की है और 34.72 के आसपास के औसत से 1771 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे ने सीरीज के आखिरी यानी पांचवें मैच में मेजबान श्रीलंका टीम को 50 ओवर में 203 रन के साधारण से स्कोर पर सीमित कर दिया था और बाद में 38.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं