विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

SL vs PAK: एंजोलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए दोहराया इतिहास

SL vs PAK: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजोलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मैथ्यूज श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. मैथ्यूज से पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के लिए माहेला जयवर्धने (149), कुमार संगाकारा (134), मुथैया मुरलीधरन (132), चामिंडा वास (111) और सनथ जयसूर्या (110 टेस्ट) ने किया था.

SL vs PAK: एंजोलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए दोहराया इतिहास
एंजोलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल,

SL vs PAK: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजोलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मैथ्यूज श्रीलंका के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. मैथ्यूज से पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के लिए माहेला जयवर्धने (149), कुमार संगाकारा (134), मुथैया मुरलीधरन (132), चामिंडा वास (111) और सनथ जयसूर्या (110 टेस्ट) ने किया था. 35 वर्षीय एंजेलो ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले तक 6876 रन अपने करियर में बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 1 दोहरा शतक भी शामिल है. 38 अर्धशतक भी मैथ्यूज ने अबतक के टेस्ट करियर में ठोके हैं.  मैथ्यूज ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ ही गाले टेस्ट मैच में किया था. अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मैथ्यूज 57 गेंद पर 42 रन बनाने में सफल रहे थे. 

बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज 199 (Angelo Mathews 199) के स्कोर पर आउट होने वाले श्रीलंका (Sri Lanka) के दूसरे बल्लेबाज हैं तो वहीं दुनिया के 12वें ऐसे बल्लेबाज हैं जो 199 पर टेस्ट में आउट हुए हैं. 

बता दें कि गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम श्रीलंका से 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान ने हराया था. 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दुनिथ वेलालेज, असिथा फर्नांडो

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फवाद आलम, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, यासिर शाह, हसन अली, नसीम शाह

* इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास Video

Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए

"'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com