विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

अमित मिश्रा ने कहा यह खिलाड़ी तोड़ सकता है उनका आईपीएल में हैट्रिक का रिकॉर्ड

"आपने साबित कर दिया कि एक अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाज के लिये पिच और परिस्थितियां मायने नहीं रखती. उम्मीद है कि आप आईपीएल में तीन हैट्रिक के मेरे रिकार्ड को तोड़ोगे.’’

अमित मिश्रा ने कहा यह खिलाड़ी तोड़ सकता है उनका आईपीएल में हैट्रिक का रिकॉर्ड
अमिल मिश्रा आईपीएल में 3 बार हैट्रिक ले चुके हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सर्वाधिक तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा को लगता है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनके रिकार्ड को तोड़ सकते हैं जो सोमवार को इस टी20 लीग में हैट्रिक लेने वाले 18वें गेंदबाज बने.

यह पढ़ें- बांग्लादेश टीम के पूर्व स्पिनर का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिन्स को आउट करके हैट्रिक बनायी. यह आईपीएल में 21वां अवसर है जबकि किसी गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की. लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में तीन जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक बनायी है.

यह भी पढ़ें- LSG vs RCB Live: टॉप पर जाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे लखनऊ और बेंगलोर, टॉस कुछ ही देर में

मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय चहल मैं कल के मैच में आपके शानदार प्रदर्शन और हैट्रिक से वास्तव में खुश हूं. आपने साबित कर दिया कि एक अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाज के लिये पिच और परिस्थितियां मायने नहीं रखती. उम्मीद है कि आप आईपीएल में तीन हैट्रिक के मेरे रिकार्ड को तोड़ोगे.''

मिश्रा ने आईपीएल में 2008 (दिल्ली बनाम डेक्कन चार्जर्स), 2011 (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स) और 2013 (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स) में हैट्रिक बनायी थी. लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज थे. चहल वर्तमान सत्र में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान ने केकेआर को सात रन से हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com