विज्ञापन

चर्चाओं के बीच गौतम ने पहली बार खोला मुंह, पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर कही "गंभीर" बात

Gautam Gambhir: गंभीर ने कहा, ‘एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम होता है. एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ट्रॉफी जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में बदल जाता है. केकेआर में मैंने सिर्फ इसी मंत्र का पालन किया. भगवान की कृपा से यह वास्तव में कारगर रहा.’

चर्चाओं के बीच गौतम ने पहली बार खोला मुंह, पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर कही "गंभीर" बात
Gautam Gamhir: हेड कोच बनने पर गौतम ने पहली बार दिल की बात कही है
नई दिल्ली:

पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) खत्म होने के बाद से अगर कोई एक नाम लगातार खबरों के बीच रहा है, तो वह पूर्व ओपनर और केकेआर के मेन्टॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं. गंभीर का नाम लगातार टीम इंडिया के हेड कोच पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ ही कुछ सवाल भी चल रहे थे. फैंस के इसी असमंजस के बीच पूर्व ओपनर ने पहली बार मुंह खोलते हुए साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देना पसंद करेंगे. गंभीर ने हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया. इसी के बाद ही उनको लेकर चल रही चर्चा एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि गंभीर ने इसके लिए आवेदन भरा है या नहीं.

अब गौतम गंभीर को लेकर आई यह बड़ी खबर, बीसीसीआई के सामने है बड़ा सवाल

अबुधाबी में एक कार्यक्रम के इतर गंभीर ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा. अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करोगे.' इस हफ्ते के शुरू में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए गंभीर का समर्थन करते हुए कहा था कि वह अच्छे उम्मीदवार हैं.

गंभीर अबुधाबी के मेडोर अस्पताल में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. तभी एक ने उनसे भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने और अपने अनुभव से विश्व कप जीतने में मदद करने के बारे में पूछा तो गंभीर ने जवाब दिया, ‘मैंने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है, हालांकि बहुत लोगों ने मुझसे इसके बारे पूछा है, लेकिन अब मुझे आपको जवाब देना होगा,'

गंभीर ने कहा, 'भारत को विश्व कप जीतने में 140 करोड़ भारतीय मदद करेंगे.अगर हर कोई हमारे लिए दुआ करना शुरू कर दे तथा हम उनका प्रतिनिधित्व करना और खेलना शुरू कर दें तो भारत विश्व कप जीत जायेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात निर्भीक क होना है.' गंभीर संयुक्त अरब अमीरात की निजी यात्रा पर थे और उन्होंने मेडोर अस्पताल में खेल चिकित्सा विभाग का दौरा किया. इसमें 2007 विश्व टी20 और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में सफलता दिलाने के लिए प्रशंसा की गई. गंभीर ने कहा, ‘एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम होता है. एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ट्रॉफी जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में बदल जाता है. केकेआर में मैंने सिर्फ इसी मंत्र का पालन किया. भगवान की कृपा से यह वास्तव में कारगर रहा.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
चर्चाओं के बीच गौतम ने पहली बार खोला मुंह, पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर कही "गंभीर" बात
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com