विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

IPL Auction में 2.20 करोड़ में बिके थे अंबाती रायडू, अब BCCI ने लगाया दो मैचों का बैन

हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगाया.

IPL Auction में 2.20 करोड़ में बिके थे अंबाती रायडू, अब BCCI ने लगाया दो मैचों का बैन
अंबाती रायडू (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रायडू को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है
BCCI ने लगाया दो मैचों का बैन
IPL Auction में 2.20 करोड़ में बिके थे अंबाती रायडू
मुंबई: हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगाया. बोर्ड ने रायडू पर यह प्रतिबंध 11 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मैच के दौरान बीसीसीआई की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया है. बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से दो मैच नहीं खेलेंगे." बयान के मुताबिक, "रायडू को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्होंने बीसीसीआई द्वारा दी गई सजा को मंजूर भी कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी." उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास विठलराव गांधे और तीसरे अंपयार अनिल डांडेकर ने लगाए थे. 

यह भी पढ़ें: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 2019 WC पर दिया बयान, टीम इंडिया की जीत के बारे में कह दी बड़ी बात

यह वाकया हैदराबाद और कर्नाटक के बीच हुए मैच में हुआ था, जिसमें हैदराबाद ने दो रनों से जीत हासिल की थी. कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर फ्लिक किया, जिसे मेहदी हसन ने मिड विकेट बाउंड्री पर रोक लिया. नायर ने इस दौरान रन लिए. वीडियो से पता चला कि हसन ने गेंद रोकते वक्त बाउंड्री को छू लिया था. दूसरी पारी के शुरू होने से पहले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार ने इस बात की अपील मैदानी अंपायर से की जिन्होंने उसे मानते हुए लक्ष्य को 204 से बदल कर 206 कर दिया. इस पर रायडू भड़क गए थे और उन्होंने लक्ष्य 204 ही रखने की मांग की थी. 

VIDEO: टीम इंडिया में एक जबरदस्‍त जिद है : सुनील गावस्‍कर
बयान के मुताबिक, "बीसीसीआई इस मामले में हैदराबाद टीम के मैनेजर के रोल की जांच भी कर रही है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com