विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

मिचेल स्टार्क पर IPL Auction में पैसों की बारिश होता देख हैरान रह गई थी वाइफ एलिसा हिली, ऐसा था रिएक्शन

Alyssa Healy reaction viral, मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.

मिचेल स्टार्क पर  IPL Auction में पैसों की बारिश होता देख हैरान रह गई थी वाइफ एलिसा हिली, ऐसा था रिएक्शन
Mitchell Starc on IPL 2024, एलिसा हिली का रिएक्शन वायरल

Mitchell Starc's IPL Bid of INR 24.75: आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में केकेआर (KKR) ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. स्टार्क  ने रिकॉर्ड बनाते हुए आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच दिया. अब स्टॉर्क आईपीएल के इतिहास  (IPL 2024 KKR Auction) में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को 24 करोड़ मिलने पर अब वाइफ एलिसा हिली (Alyssa Healy) ने रिएक्ट किया है.  अप्रैल 2016 में स्टार्क से विवाह करने वाली एलिसा ने गुरुवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा, ‘‘देखिए, जो है वो है. उन्होंने कहा, ‘‘मिच के लिए यह शानदार लम्हा है. यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है और संभवत: उसके चुने हुए विकल्पों का भी जिसमें उसने पिछले आठ में अपने देश को प्राथमिकता दी".

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

स्टार्क द्वारा इतिहास रचने के तुरंत बाद हीली का बीयर पीते और चेहरे के भावों के साथ आश्चर्य व्यक्त करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसे ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान ने बकवास बताया.

उन्होंने कहा, "मैं असल में जिम में थी, बीयर के बारे में नहीं सोच रही थी, कड़ी मेहनत कर रही थी और यह सब होते हुए देख रही थी, यह उनके और पैट (कमिंस) के लिए एक अद्भुत दिन था".  स्टार्क पर बोली की शुरुआत मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने की लेकिन जब उन पर लगी बोली 10 करोड़ के करीब पहुंची तो ये दोनों टीम दौड़ से हट गईं.

एलिसा और स्टार्क नौ बरस की उम्र में मिले थे और दोनों ने विकेटकीपर के रूप में शुरुआत की. स्टार्क बाद में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बने जबकि एलिसा सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. एलिसा को हाल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया और यहां भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला टेस्ट होगा.

IPL ऑक्शन में स्टार्क के अलावा पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदाराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: