
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को बेलगावी में कांग्रेस रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे. रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम सिद्धारमैया ने मंच पर एक पुलिस अफसर को थप्पड़ मारने का इशारा करते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है. सिद्धारमैया के द्वारा थप्पड़ मारने के इशारे पर पुलिस अफसर तुरंत ही पीछे हटता दिखाई दिया है. सीएम की इस हरकत पर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम को रैली में दिखाए काले झंडे
जानकारी के मुताबिक, बेलगावी में कांग्रेस रैली के दौरान सीएम सिद्धारमैया को कुछ लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए, जिससे मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) को मंच पर बुलाया. उन्होंने गुस्से में आकर उनसे पूछा कि लोगों को रैली स्थल के अंदर विरोध करने और काले झंडे लहराने की अनुमति कैसे दी गई.
वीडियो में मंच पर खड़े सीएम सिद्धारमैया कहते नजर आ रहे, "अरे, यहाँ आओ, एसपी कौन है? तुम लोग क्या कर रहे हो?" इस दौरान मुख्यमंत्री ने धारवाड़ के अतिरिक्त एसपी नारायण बरमनी पर थप्पड़ मारने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. हालांकि, पुलिस अफसर तुरंत पीछे हट गया. सिद्धारमैया की इस हरकत से राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
📍Karnataka | #Watch: Siddaramaiah's Slap Gesture At Cop After He Loses Cool On Stage
— NDTV (@ndtv) April 28, 2025
Read more: https://t.co/KrY7F8PTEz pic.twitter.com/p3rG6KfN49
सीएम से माफी की मांग
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, "पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाने का आपका कृत्य सर्वोच्च कोटि का अपमान है. आपका अहंकार सभी कल्पनाशील सीमाओं को पार कर गया है. यह उन संस्थानों के प्रति अवमानना का अक्षम्य प्रदर्शन है, जिनकी रक्षा करने की आपने शपथ ली है. आपको उस अधिकारी से तुरंत और बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए, जिसे आपने अपमानित करने की कोशिश की."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल ने सिद्धारमैया के असंवेदनशील व्यवहार के लिए बिना शर्त माफ़ी की मांगी. उन्होंने एक्स पर कहा, "मुख्यमंत्री न केवल पुलिस अधिकारियों बल्कि पूरे पुलिस विभाग का मनोबल गिरा रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से उनके असंवेदनशील व्यवहार के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगने का आग्रह करता हूं."
डीके शिवकुमार ने दी चेतावनी
कांग्रेस रैली में सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भाजपा को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं आपको (भाजपा को) चेतावनी दे रहा हूं. आपको चीजों को सही करना होगा और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे कृत्यों के खिलाफ सलाह देनी होगी. अगर नहीं, तो मैं कर्नाटक में आपका कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दूंगा. हम किसी भी तरह के विरोध के लिए तैयार हैं. मैं अनुरोध नहीं कर रहा, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं, बस इतना ही कहना चाहता हूं.
यह भी पढे़ं-
शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? उदित राज ने कांग्रेस सांसद से पूछा सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं