विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

60 गेंदों वाली 6IXTY लीग में हैं अजब-गजब नियम, दर्शक तय करेंगे फ्री हिट, ऐप का होगा इस्तेमाल, पढ़िए पूरी डिटेल

बल्लेबाजी करने वाली टीमें शुरुआती दो ओवर के पावरप्ले में दो छक्के मारकर एक तीसरा पावरप्ले को भी "अनलॉक" कर सकती हैं

60 गेंदों वाली 6IXTY लीग में हैं अजब-गजब नियम, दर्शक तय करेंगे फ्री हिट, ऐप का होगा इस्तेमाल, पढ़िए पूरी डिटेल
लीग की टीजर वीडियो जारी किया गया है

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 10वां सीजन अब एक बिल्कुल नई टी10-शैली की लीग के साथ शुरू होगा, जिसमें 6 पुरुष टीमें और 3 महिला टीमें होंगी.  एक टीम को 60 खेलने के लिए मिलेंगी और कुछ नए नियमों के साथ ये लीग शुरू होने जा रही है. इस लीग का नाम 6IXTY होगा. 

सीपीएल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें एक वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी. लीग की टीजर इस वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो में दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों में से क्रिस गेल भी दिखाई दे रहे हैं. सीपीएल के ट्वीट पर कैप्शन दिया गया कि "60 गेंदें, 6 पुरुष टीमें, 3 महिला टीमें, आमूलचूल नए नियम. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि सीपीएल टीमें @6ixtycricket #CricketsPowerGame #6ixtyCricket #CPL22 में प्रतिस्पर्धा होगी शानदार."

इएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो इस लीग के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं : - 
1. हर टीम के पास आउट होने वाले छह ही खिलाड़ी होंगे 
2. बल्लेबाजी करने वाली टीमें शुरुआती दो ओवर के पावरप्ले में दो छक्के मारकर एक तीसरा पावरप्ले को भी "अनलॉक" कर सकती हैं
3. टीमों को बिना एंड चेंज किए अपने पांच ओवर पूरे करने होंगे
4. अगर टीमें अपने 10 ओवर सिर्फ 45 मिनट में पूरे नहीं कर सकी तो आखिरी ओवर में एक फील्डर को हटा दिया जाएगा
5. फैंस के पास एक ऐप के द्वारा एक गेंद को 'मिस्ट्री फ्री हिट' देने का ऑपशन भी होगा. 

"सीपीएल के सीईओ पीट रसेल ने बताया कि हम इस लीग के द्वारा केवल उत्साह और रुचि पैदा करने की कोशिश करने जा रहे हैं. आपको कभी-कभी एक अलग लेंस के माध्यम से चीजों को देखना होगा. यह पूरी तरह से नए दर्शकों के लिए है. 

* विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes
इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल
* डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com