विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

दक्षिण अफ्रीका के सभी दस खिलाड़ियों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज

दक्षिण अफ्रीका के सभी दस खिलाड़ियों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
फाइल फोटो
चेन्नई: फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती हुए दक्षिण अफ्रीका 'ए' के सभी दस खिलाड़ियों को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के अगले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका 'ए' का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया 'ए' से होगा।

टीम अधिकारी ने कहा, 'सभी दस खिलाड़ियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ मैच खेलने के लिये फिट हैं।'

भारत 'ए' के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका 'ए' की आधी टीम बीमार पड़ गई थी। रीजा हेंड्रिक्स, ओम्फाइल रामेला और मतोकोजिसी शेजी को मजबूरी में मैच खेलना पड़ा था, क्योंकि उनकी टीम मैदान पर 11 खिलाड़ी उतारने की स्थिति में नहीं थी। मैच के दौरान हालांकि उनकी परेशानी बढ़ गई।

शनिवार की शाम को चेन्नई पहुंचे क्विंटन डि कॉक को भी ऐंठन के कारण अस्तपाल में भर्ती होना पड़ा। आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका 'ए' के वीडियो विश्लेषक हेंड्रिक्स कर्टजन और भारत 'ए' के मनदीप सिंह को भी सबस्ट्यिूट क्षेत्ररक्षक की भूमिका निभानी पड़ी थी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com