ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज के लिए ड्रॉ निकालते सचिन और वॉर्न (फाइल फोटो : AFP)
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न अमेरिका में ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज को हिट कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में दोनों टीमों के कप्तानों ने क्रिकेट क्लीनिक में हिस्सा लिया और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज भी पहुंचे।
(क्लिक करें - सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने अमेरिका में रचा एक नया इतिहास)
सिखाए क्रिकेट के गुर
क्रिकेट के इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज जाने से पहले बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए न्यूयॉर्क सिटी फील्ड बेसबॉल मैदान पर क्रिकेट क्लीनिक का आयोजन किया। सचिन समेत क्रिकेट के बाकी दिग्गजों ने यहां ना सिर्फ बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए, बल्कि उनके सवालों के जवाब भी दिए।
'हम 30 रोल मॉडल लाए हैं'
भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं इस तरह के क्रिकेट क्लीनिक का पहले भी हिस्सा रहा हूं। क्रिकेट को कुछ वापस देने का एहसास खास होता है। इन युवा क्रिकेटरों को रोल मॉडल की जरूरत है और हम 30 रोल मॉडल लेकर आए हैं। मैं जब छोटा था तो मेरा भी रोल मॉडल था। यह चीजों को आगे ले जाने के लिए जरूरी है।"
ब्रायल लारा और मैथ्यू हेडन जैसे सितारों ने ऑटोग्राफ़ भी साइन किए फ़ैन्स की भीड़ देख ये अंदाज़ लग गया कि ऑल स्टार सीरीज़ को लेकर न्यूयॉर्क में काफ़ी उत्साह है।
इसके बाद मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड बने चुके सचिन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू होने से पहले बजने वाले घंटी बजाई और यहां ओपनिंग बेल बजाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
(क्लिक करें - सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने अमेरिका में रचा एक नया इतिहास)
सिखाए क्रिकेट के गुर
क्रिकेट के इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज जाने से पहले बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए न्यूयॉर्क सिटी फील्ड बेसबॉल मैदान पर क्रिकेट क्लीनिक का आयोजन किया। सचिन समेत क्रिकेट के बाकी दिग्गजों ने यहां ना सिर्फ बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए, बल्कि उनके सवालों के जवाब भी दिए।
'हम 30 रोल मॉडल लाए हैं'
भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं इस तरह के क्रिकेट क्लीनिक का पहले भी हिस्सा रहा हूं। क्रिकेट को कुछ वापस देने का एहसास खास होता है। इन युवा क्रिकेटरों को रोल मॉडल की जरूरत है और हम 30 रोल मॉडल लेकर आए हैं। मैं जब छोटा था तो मेरा भी रोल मॉडल था। यह चीजों को आगे ले जाने के लिए जरूरी है।"
ब्रायल लारा और मैथ्यू हेडन जैसे सितारों ने ऑटोग्राफ़ भी साइन किए फ़ैन्स की भीड़ देख ये अंदाज़ लग गया कि ऑल स्टार सीरीज़ को लेकर न्यूयॉर्क में काफ़ी उत्साह है।
इसके बाद मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड बने चुके सचिन ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू होने से पहले बजने वाले घंटी बजाई और यहां ओपनिंग बेल बजाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑल-स्टार्स टी-20 सीरीज, सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न, अमेरिका में क्रिकेट, All-stars T20 Series, Sachin Tendulkar, Shane Warne, Cricket In America