विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

गजब है, सिर्फ किंग खान ही नहीं, CPL की सभी टीमों के मालिक भारतीय मूल के व्यापारी हैं

गजब है, सिर्फ किंग खान ही नहीं, CPL की सभी टीमों के मालिक भारतीय मूल के व्यापारी हैं
ड्वेन ब्रावो और हाशिम अमला सीपीएल में किंग खान की टीम त्रिंबागो से खेलते हैं (फाइल फोटो)
2007 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी, तब इसके भविष्य को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। आईपीएल टूर्नामेंट क्रिकेटप्रेमियों को पसंद आएगा या नहीं इस पर भी बीसीसीआई की नजर थी। आईपीएल जैसा टूर्नामेंट शुरू करने के पीछे मुख्य मकसद था, आईसीएल को विफल करना। आईसीएल को विफल करने चक्कर में आईपीएल एक सफल टूर्नामेंट साबित हुआ। घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई। नए-नए खिलाड़ियों को मौका मिला। खिलाड़ियों ने पैसे के साथ-साथ नाम भी कमाए। आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी के मालिक भी मालामाल होने लगे। आईपीएल से बीसीसीआई ने इतना पैसा कमाया कि पुराने खिलाड़ियों को भी मदद करने लगा।

आईपीएल जैसे कई टूर्नामेंट शुरू हुए
आईपीएल को देखते हुए दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल जैसे टी-20 घरेलू टूर्नामेंट शुरू कर दिए। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका प्रीमियर लीग शुरू की फिर बांग्लादेश में बांग्लादेश क्रिकेट लीग भी शुरू हुई। बांग्लादेश और श्रीलंका को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग भी शुरू की, लेकिन यह सब टूर्नामेंट आईपीएल की तरह हिट नहीं हो पाए। 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कैरीबियन प्रीमियर लीग शुरू की। इस टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को काफी मेहनत करना पड़ी। वेस्टइंडीज बोर्ड के पास पैसे की कमी थी। वेरस इंटरनेशनल कंपनी के मालिक अजमल खान ने सीपीएल के लिए पैसा दिया।

सीपीएल फ्रेंचाइजी की खरीदारी को लेकर सवाल उठ रहे थे
सीपीएल फ्रेंचाइजी की खरीदारी को लेकर समस्या हो रही थी। टूर्नामेंट सफल हो पाएगा या नहीं इसे लेकर सवाल उठ रहे थे। वेस्टइंडीज के व्यापारी इस टूर्नामेंट में पैसा नहीं लगाना चाहते थे, लेकिन भारतीय मूल के व्यापारी ने सीपीएल की फ्रेंचाइज़ी में पैसा लगाया और टीम ख़रीदी। अगर सीपीएल सफल हो रहा है तो वह भारतीय मूल के व्यापारियों की वजह से। सीपीएल में जो 6 टीमें खेल रही हैं, उनमें एक टीम में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने खरीदा है, जबकि अन्य पांच टीमों में भारतीय मूल के व्यापारियों ने पैसा लगाया है।  

त्रिंबगो नाइट राइडर्स टीम के मालिक किंग खान है
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कैरीबियन प्रीमियर लीग में खेल रही त्रिंबगो नाइट राइडर्स को खरीदा है। किंग खान के साथ-साथ जूही चवला उनके पति जय मेहता और कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ने इस टीम में पैसा लगाया है। ड्वेन ब्रावो इस टीम के कप्तान है, ड्वेन ब्रावो के भाई डैरेन ब्रावो भी इस टीम का हिसा हैं। न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला, पाकिस्तान के उमर अकमल, शानदार स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण और सुलेमान बेन इस टीम की तरफ से खेलते हैं। 2015 में यह टीम फाइनल मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराकर चैंपियन बनी थी।

सेंट लूसिया जॉक्स टीम को अजय सेठी ने ख़रीदा
अजय सेठी दुबई के चैनल 2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के मालिक हैं। सेठी ने सेंट लूसिया जॉक्स टीम खरीदी है। अजय सेठी का जन्म पंजाब में हुआ है। सेठी का बॉलीवुड स्टार्स के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है। कुछ महीने पहने उन्होंने अनिल कपूर के जन्मदिन पर दुबई में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बड़े नेता,अभिनेता और व्यापारी शामिल हुए थे। सेंट लूसिया जॉक्स टीम के कप्तान डेरेन सैमी हैं।  इस टीम में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, मॉर्ने मॉर्केल, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन,माइकल हसी और वेस्टइंडीज के कुछ शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।

मनीष पटेल ने जमैका तलावाह टीम खरीदी
भारतीय मूल के व्यापारी मनीष पटेल ने जमैका तलावाह में पैसा लगाया है। मनीष पटेल डलास, टेक्सास के चलक मित्रा ग्रुप एलएलसी के चेयरमैन हैं। यह कंपनी मनीष और उनके भारत के सात दोस्तों ने शुरू की थी, जो क्रिकेट के शौकीन थे। जमैका तलावाह के कप्तान क्रिस गेल हैं। आंद्रे रसेल, कुमार संगकारा, शाकिब अल हसन जैसे बड़े खिलाड़ी इस टीम के लिए खेल रहे हैं। 2013 में यह टीम सीपीएल में चैंपियन बनी थी।

विजय मल्ल्या ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स में लगाया है पैसा
कुछ दिन पहले यह खबर आई थी बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम को भारत के व्यापारी विजय मल्ल्या और अन्य शेयरधारक ने मिलकर खरीदा है। विजय मल्ल्या आईपीएल में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक भी हैं। बारबाडोस टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं। एबी डिविलयर्स भी इस टीम के सदस्य हैं। डिविलयर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियोट्स को उदय नायक ने खरीदा
भारतीय मूल के उदय नायक मॉरिशस के वेलिंग ग्रुप के चेयरमैन हैं। यह टीम 2015 में कैरीबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी। अमेज़न वॉरियर्स को भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने ख़रीदा है। डॉ. रनजीसिंघी “बॉबी” रामरूप, गुयाना की कंपनी अटलांटिक फॉर्मास्यूटिकल के चेयरमैन हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, शाहरुख खान, सीपीएल, कैरीबियन प्रीमियर लीग, IPL, Indian Premier League, Shah Rukh Khan, CPL, Carribean Premiere League, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com