विज्ञापन

IND vs ENG: गावस्कर-तेंदुलकर, कोहली नहीं, एलिस्टेयर कुक ने चुने दुनिया के टॉप 4 सबसे महान खिलाड़ी

Alastair Cook on his greatest players: एलिस्टर कुक ने चार खिलाड़ियों में चौंकाते हुए किसी भी भारतीय क्रिकेटरों को अपने पंसद के 4 महान खिलाड़ियों में जगह नहीं दी है.

IND vs ENG: गावस्कर-तेंदुलकर, कोहली नहीं, एलिस्टेयर कुक ने चुने दुनिया के टॉप 4 सबसे महान खिलाड़ी
Alastair Cook react on his greatest players
  • एलिस्टर कुक ने अपने चार सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में किसी भारतीय का नाम नहीं लिया है
  • कुक के द्वारा चुने गए खिलाड़ी ब्रायन लारा, जेम्स एंडरसन, जैक्स कैलिस और बेन स्टोक्स हैं
  • कुक ने इन खिलाड़ियों को माउंट रशमोर के समान महानता प्रदान की है
  • कुक को इंग्लैंड का सबसे महान टेस्ट ओपनरों में से एक माना जाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Alastair Cook picks his greatest players :  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने दुनिया के चार सबसे महान क्रिकेटरों का चुनाव किया है जिनके साथ खेले और जिसके खिलाफ वो खेले हैं. कुक ने चार खिलाड़ियों में चौंकाते हुए किसी भी भारतीय क्रिकेटरों का नाम नहीं लिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने  वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन,  साउथ अफ्रीका के महान जैक्स कैलिस और इंग्लैंड के ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स को महान क्रिकेटर के तौर पर चुनाव किया है. कुक ने इस चारों महान खिलाड़ियों को "माउंट रशमोर" के तौर पर चुना है.(Alastair Cook's Cricket Mount Rushmore)
 
नोट- 'माउंट रशमोर' ( what is mount rushmore meaning) संयुक्त राज्य अमेरिका के चार राष्ट्रपतियों - जॉर्ज वाशिंगटन, थॉमस जेफरसन, अब्राहम लिंकन और थियोडोर रूजवेल्ट की विशाल मूर्तियों वाला एक राष्ट्रीय स्मारक, इन राष्ट्रपतियों को उनके योगदान और अमेरिकी इतिहास में उनके महत्व के लिए चुना गया है. 

ऐसे में कुक ने  'माउंट रशमोर' के लिए लारा, कैलिस, एंडरसन और स्टोक्स को इसी कैटेगरी के तौर पर सबसे महान खिलाड़ी विश्व क्रिकेट का करार दिया है. 

सर एलिस्टर कुक को इंग्लैंड को सबसे महान टेस्ट ओपनरों में से एक माना जाता है.  उन्होंने 161 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 33 शतक और 57 अर्द्धशतक शामिल हैं.  बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व भी किया और भारतीय धरती पर टीम को सीरीज में जीत दिलाने में सफल रहे थे.  कुक ने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ शतक के साथ यादगार शुरुआत की थी. उन्होंने 2018 में ओवल में भारत के खिलाफ  शतक लगाकर अपने टेस्ट संन्यास का ऐलान किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com