विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

तेंदुलकर के टेस्ट रन रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं कुक : एनडीटीवी से सुनील गावस्कर

तेंदुलकर के टेस्ट रन रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं कुक : एनडीटीवी से सुनील गावस्कर
इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने एलिस्टर कुक दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं।

कुक ने सोमवार को 10,000वां टेस्ट रन बनाया। उन्होंने सबसे कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंचने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। कुक अभी 31 साल पांच महीने के हैं। दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाये हैं। उन्होंने 2005 में 31 साल दस महीने और 20 दिन में अपना 10,000वां रन बनाया था।

गावस्कर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड से जुड़ा सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे हमेशा एक वर्ष में औसतन 11-12 टेस्ट मैच खेलते हैं। 11-12 मैचों में यदि आप प्रति टेस्ट 50 रन भी बनाते हो तो प्रत्येक साल 500 रन बना सकते हो।’’

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘इसलिए अगले छह सात वर्षों में ऐसा दौर भी आ सकता है जबकि कुक शानदार फॉर्म में हो और एक वर्ष में 1000 रन बना दे। इससे निश्चित तौर पर उसके पास मौका रहेगा। उम्र उसके साथ है और वह बेहद फिट खिलाड़ियों में से एक है। वह अभी 32 साल का भी नहीं हुआ है और यदि वह छह से आठ साल तक खेलता है तो उसके पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा।’’ गावस्कर से पूछा गया कि क्या कुक की उपलब्धि इसलिए और महत्वपूर्ण है क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ऐसा है क्योंकि शुरू में गेंद अधिक स्विंग करती है और कई बार पिचें भी जीवंत होती है। इसलिए आप अलग तरह की परिस्थितियों और पिचों पर खेल रहे होते हो। इंग्लैंड में एक अच्छे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए मेरा मानना है कि एलिस्टेयर कुक बहुत अधिक प्रशंसा का हकदार है।’’

कुक इस क्लब में शामिल होने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जाक कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, माहेला जयवर्धने, एलन बोर्डर, स्टीव वा और गावस्कर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। गावस्कर से पूछा गया कि उन्हें इस क्लब में किस बल्लेबाज की कमी खलती है तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सीधे सर गारफील्ड सोबर्स, सर विव रिचर्डस का नाम आया। जावेद मियादाद एक अन्य बल्लेबाज है। वह वहां तक पहुंच सकता था। यही बात इंजमाम उल हक पर लागू होती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलिस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सर्वाधिक टेस्‍ट रन, सबसे युवा बल्लेबाज, Alastair Cook, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar, Most Test Runs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com