विज्ञापन
This Article is From May 25, 2023

Naveen Ul Haq ने Virat पर तोड़ी चुप्पी, 'कोहली के नारों का...', तो Madhwal ने कहा, 'रोहित को पता है...'

Akash Madhwal on Coparison with Bumrah: मुंबई इंडियन्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के एक और कदम करीब पहुंच गई है.

Naveen Ul Haq ने Virat पर तोड़ी चुप्पी, 'कोहली के नारों का...', तो Madhwal ने कहा, 'रोहित को पता है...'
Akash Madhwal and Naveen Ul Haq

Akash Madhwal Statement on Coparison with Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ मुंबई इंडियन्स (MI) की 81 रन की आसान जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आकाश मधवाल स्वयं को जसप्रीत बुमराह (Akash Madhwal on Jasprit Bumrah) का विकल्प नहीं मानते और टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करके खुश हैं. उत्तराखंड के इंजीनियर मधवाल ने बुधवार रात 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे मुंबई इंडियन्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के एक और कदम करीब पहुंच गई.

मधवाल (Madhwal Post Match) ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं. मैं बुमराह का विकल्प नहीं हूं लेकिन मैं जो कर सकता हूं उसे करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं.'' मौजूदा सत्र में चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिली लेकिन मधवाल ने बताया कि क्या चीज उनके पक्ष में रही.

मधवाल ने कहा, ‘‘चेपक का विकेट अच्छा था. आपने देखा होगा कि गेंद रुककर नहीं आ रही थी बल्कि तेजी से निकल रही थी. मैं स्विंग गेंदबाज हूं और मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल करने की कोशिश करता हूं.'' मधवाल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा (Akash Madhwal on Rohit Sharma) को पता है कि उनके मजबूत पक्ष क्या हैं और इनका कैसे इस्तेमाल करना है.

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित को पता है कि यॉर्कर मेरा मजबूत पक्ष है लेकिन नेट सत्र और अभ्यास मुकाबलों के दौरान उन्हें पता चला कि मैं नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता हूं.'' मधवाल ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें पता था कि स्थिति की जरूरत के अनुसार मेरा इस्तेमाल कैसे करना है.'' इस बीच सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उन्होंने बुधवार को स्टेडियम में ‘कोहली, कोहली' के नारों का लुत्फ उठाया (Naveen Ul Haq Statement on Kohli Kohli Chanting in stadium) क्योंकि इससे उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा मिला.

मौजूदा आईपीएल के लीग चरण के दौरान नवीन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी. मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में 38 रन पर चार विकेट चटकाने वाले नवीन ने कहा, ‘‘मैंने इसका लुत्फ उठाया. मुझे मैदान पर सभी का उसका (Virat Kohli) या किसी अन्य खिलाड़ी का नाम लेना पसंद है। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा देता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाहरी चीजों के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान लगाता हूं. दर्शकों के नारे लगाने या किसी और के कुछ कहने का मुझ पर कोई असर नहीं होता.''

नवीन ने कहा, ‘‘पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इसके साथ चलना होगा. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करोगे तो प्रशंसक आपको निशाना बनाएंगे. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करोगे तो यही लोग आपकी सराहना करेंगे. यह खेल का हिस्सा है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com