
- आकाश दीप ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया
- उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जिससे उनकी गेंदबाजी की तारीफ हुई
- आकाश दीप एजबेस्टन के मैदान पर विदेशी गेंदबाज के रूप में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
- इससे पहले पैट कमिंस ने इस मैदान पर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
Akash Deep record in Test: 'बिहार के लाल' आकाश दीप ने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट लेने में सफलता हासिल की. ऐसा करते ही आकाश दीप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. आकाश एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर विदेशी खिलाड़ी 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. उसने पहले किसी भी गेंदबाज ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल नहीं की थी.
इससे पहले इस मैदान पर चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था. कमिंस ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में इस मैदान पर 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे. बता दें कि वसीम अकरम ने इस मैदान पर चौथी पारी में 41 रन देकर 2 विकेट लिए थे. यानी आकाश दीप ने अपने परफॉर्मेंस से इंग्लैंड में नया इतिहास लिख दिया है.
बर्मिंघम में चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस (Best bowling figures by a visiting fast bowler in the 4th innings at Birmingham)
6/99 – आकाश दीप (2025)
4/32 – पैट कमिंस (2019)
2/26 – क्लाइव लॉयड (1973)
2/41 – वसीम अकरम (1987)
2/50 – वेंकटेश प्रसाद (1996)
2/61 – इमरान खान (1987)
2/71 – ज्योफ एलॉट (1999)
2/74 – जसप्रीत बुमराह (2022)
बता दें कि आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को भारतीय इलेवन में शामिल किया गया था.
आकाश दीप का बिहार कनेक्शन
आकाश दीप का ताल्लुक रोहतास से हैं. रोहतास में उनके गांव के लोग काफी खुश हैं. घर में जो भी लोग हैं वह आकाशदीप की सफलता पर काफी गौरवान्वित हैं. गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप से उन लोगों को शुरू से ही उम्मीद रही है. आकाशदीप ने पहले भी कई बार भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. उनके परिवार के लोग भी आकाशदीप की सफलता पर हर्षित हैं. गांव के लोगों का कहना है कि आकाशदीप ने अब स्थाई रूप से इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. बता दे की आकाशदीप के पिता राम जी सिंह का पहले ही निधन हो चुका है बाद में उनके एक बड़े भाई का भी निधन हो गया. वह तीन भाई तथा तीन बहनों में सबसे छोटे हैं. अब आने वाले समय में उनसे और अधिक सफलता की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं