आकाश दीप ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जिससे उनकी गेंदबाजी की तारीफ हुई आकाश दीप एजबेस्टन के मैदान पर विदेशी गेंदबाज के रूप में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले पैट कमिंस ने इस मैदान पर 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.