विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

रहाणे को स्थायी रूप से तीसरे क्रम पर उतारना सही नहीं रहेगा : मांजरेकर

रहाणे को स्थायी रूप से तीसरे क्रम पर उतारना सही नहीं रहेगा : मांजरेकर
फाइल फोटो
मुंबई: टेस्ट टीम में रहाणे को चौथे या पांचवें क्रम पर ही बल्लेबाजी करना चाहिए। यह कहना है पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का। उन्होंने कहा कि रहाणे को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारना स्थायी उपाय नहीं है। गौरतलब है कि रहाणे ने श्रीलंका के साथ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे क्रम पर खेलते हुए 126 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने बुधवार को मांजरेकर के हवाले से कहा, "रहाणे खेल के प्रति अपने रुख, मानसिकता और

स्वभाव में कुछ मायने में दिग्गज राहुल द्रविड़ जैसे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी स्टाइल बिल्कुल अलग है, इसलिए मेरा मानना है कि दीर्घकालिक नजरिए से रहाणे तीसरे क्रम पर स्थायी बल्लेबाज नहीं हो सकते।"

मांजरेकर ने कहा, "मैं उन्हें इसकी बजाय चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा।"

चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग कराने पर मांजरेकर ने कहा कि भारत को तीसरे टेस्ट मैच में विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ उतरना चाहिए।

साहा की जगह नमन ओझा को बुला लिया गया है।

मांजरेकर ने कहा, "मेरा मानना है कि तीसरे टेस्ट में लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग नहीं कराई जानी चाहिए। पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच में

यह जोखिम भरा हो सकता है। राहुल ने लंबे समय से विकेटकीपिंग नहीं की है। दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक शानदार कैच लपका, हालांकि एक कैच छोड़ा भी।"

गौरतलब है कि भारत यह मैच 278 रनों से जीतने में सफल रहा और इस जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने 1-1 से बराबरी भी कर ली।

अब दोनों देश शुक्रवार से तीसरा निर्णायक टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, टेस्ट मैच, टीम इंडिया, संजय मांजरेकर, India Vs Sri Lanka, Test Match, Sanjay Manjrekar, Team India, Cricket