विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

एशिया का नया 'किंग', विराट-बाबर नहीं गाले में कहर बरपाने वाला कीवी खिलाड़ी बना

Ajaz Patel dangerous bowling in Galle Test: एशियाई महाद्वीप पर एक बार फिर से कीवी स्पिनर एजाज पटेल का जलवा देखने को मिला है. गाले टेस्ट में 8 विकेट चटकाते हुए उन्होंने लोगों को दीवाना बना दिया है.

एशिया का नया 'किंग',  विराट-बाबर नहीं गाले में कहर बरपाने वाला कीवी खिलाड़ी बना
Ajaz Patel

Ajaz Patel dangerous bowling in Galle Test: एशियाई महाद्वीप पर एक बार फिर से कीवी स्पिनर एजाज पटेल का जलवा देखने को मिला है. मौजूदा समय में वह टेस्ट सीरीज के तहत श्रीलंकाई दौरे पर हैं. यहां पहली पारी में 2 सफलता प्राप्त करने वाले पटेल दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम के उपर कहर बनकर टूटे हैं. अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में उन्होंने कुल 30 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3.00 की इकोनॉमी से 90 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. गाले टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने कुल 8 सफलता प्राप्त की है. 

एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच जब-जब वह एशियाई दौरे पर आए, उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. ऐसे में अगर उन्हें एशियाई महाद्वीप का न्य किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 

एजाज पटेल का टेस्ट करियर 

एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके हाथ 29 पारियों में 29.75 की औसत से 62 विकेट आए हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 बार 4, 4 बार 5 और 1 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किए है. यहां उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 119 रन खर्च करते हुए 10 विकेट है.

एजाज पटेल का वनडे और टी20 में प्रदर्शन 

एजाज पटेल को न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में अबतक जलवा बिखरने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत की है. जहां 7 मैच खेलते हुए 7 पारियों में 10.72 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानें कौन करेगा कप्तानी और विकेटकीपिंग
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com