"हम खिलाड़ियों को चुनते नहीं बल्कि..." ईशान किशन के करियर को लेकर चिंतित हुए भारतीय पूर्व दिग्गज, ऐसा कहकर भड़के

Ajay Jadeja on Ishan Kishan: सैमसन कभी टीम के अंदर तो कभी टीम के बाहर लगातार होते रहते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमसन को शामिल किया गया है. जिससे एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या टीम मैनेजमेंट ईशान किशान के साथ सैमसन जैसा व्यवहार कर रहा है.

Ajay Jadeja ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को भड़के

Ajay Jadeja on Ishan kishan: भारतीय टीम में ईशान किशन (India Cricket Ishan kishan) को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं जिसको लेकर अजय जडेजा (Ajay Jadeja angry) भड़क गए हैं. दरअसल, स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए जडेजा वने अपनी राय रखी है. जडेजा ने सीधे तौर पर कहा है कि आप खिलाड़ियों का चयन नहीं करते हैं बल्कि उसे अस्वीकार कर लेते हैं जो हाल के समय में भारतीय टीम में समस्या है. जडेजा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वर्ल्ड कप से ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आपने सीरीज खेली. ईशान किशन तीन मैच खेलकर घर  लौट गए. क्या वह सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गया था कि उसे आराम की ज़रूरत पड़ गई थी?"

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह


जडेजा ने आगे कहा, " उन्होंने विश्व कप में भी ज्यादा मैच नहीं खेले  थे.  वह विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए अंतिम XI में अपनी जगह पाने के हकदार थे. कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे दिन पर दोहरा शतक बनाया है? वह अपने दिन खेल को बदल सकने का मद्दा रखा है. 'वह कब तैयार होगा? क्या आप उसे कब तक ट्रायल  पर रखेंगे.  पिछले दो वर्षों में उसने कितने मैच खेले हैं? भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं, बहुत पुरानी है कि हम खिलाड़ियों को चुनते नहीं बल्कि उन्हें अस्वीकार कर देते हैं."

बता दें कि यही हाल संजू सैमसन के साथ भी हो रहा है. सैमसन कभी टीम के अंदर तो कभी टीम के बाहर लगातार होते रहते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमसन को शामिल किया गया है. जिससे एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या टीम मैनेजमेंट ईशान किशान के साथ सैमसन जैसा व्यवहार कर रहा है. जडेजा ने यह सवाल खड़ा करते यकीनन फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. 

टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

3 वनडे के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

भारत vs साउथ अफ्रीका पूरा शेड्यूल (india vs south africa Series Match Schedule)

T20 सीरीज

भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ

ODI सीरीज शेड्यूल
भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहाॉर

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन