वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले और 'कैरम' बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने लिया संन्यास

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले और 'कैरम' बॉल के जनक अजंता मेंडिस ने लिया संन्यास

श्रीलंका के Ajantha Mendis ने ही कैरम बॉल को ईजाद किया था (AFP फोटो)

खास बातें

  • मेंडिस को मिला था 'मिस्ट्री स्पिनर' का नाम
  • श्रीलंका के लिए वनडे मैचों में 152 विकेट लिए
  • एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ लिए थे 6 विकेट
कोलंबो:

वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले और 'कैरम' बॉल के जनक श्रीलंका के मशहूर स्पिनर अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis)ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement )लेने की घोषणा की है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. एक समय मेंडिस (Ajantha Mendis) की बलखाती गेंदों का सामना करना दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के लिए भी टेढ़ी खीर हुआ करता था, इसी कारण उन्हें 'मिस्ट्री स्पिनर' का नाम मिला था. वनडे में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने का रिकार्ड मेंडिस के नाम ही है. उन्होंने 19 मैचों में ही 50 विकेट पूरे कर लिए थे.

मिस्बाह उल हक के पाकिस्तान टीम के कोच बनने की राह में यह है बड़ी अड़चन...

मेंडिस (Ajantha Mendis) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था. मेंडिस को अपनी रहस्यमय गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 2008 में पदार्पण करने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए. 19 टेस्ट में मेंडिस के नाम 70 विकेट हैं. इसी तरह 39 टी-20 मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 66 विकेट झटके हैं.


अजंता मेंडिस का बॉलिंग रिकॉर्ड
टेस्ट 19, विकेट 70, औसत 34.77, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/99, मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/209, पारी में पांच विकेट 4 और मैच में 10 विकेट एक बार.
वनडे 87, विकेट 152, औसत 21.86, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/13, मैच में पांच विकेट 3 बार.
टी20 इंटरनेशनल 39, विकेट 66, औसत 14.42, सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 6/8, पारी में पांच विकेट दो बार.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..