विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2024

''2 वजहों से'', शाहीन अफरीदी को क्यों निकाला गया बाहर? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया

Ahmed Shehzad Big Statement: शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया है. उनके बाहर किए जाने के बाद अहमद शहजाद ने 2 बड़ी वजहें बताई हैं. जिनकी वजह से शाहीन का टीम से पत्ता कटा है.

''2 वजहों से'', शाहीन अफरीदी को क्यों निकाला गया बाहर? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया
Shaheen Afridi

Ahmed Shehzad Big Statement: पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में सर्जरी होनी शुरू हो गई है. ग्रीन टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद पाकिस्तानी विराट कोहली (अहमद शहजाद) ने अपनी भड़ास निकाली है. उनका मानना है कि शाहीन ही अकेले हार के जिम्मेदार नहीं हैं. माना चोट से वापसी करने के बाद उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा है, लेकिन अगर हाल के दिनों में पाकिस्तानी को मिली हार में देखा जाए तो शाहीन ही अकेले जिम्मेदार नहीं हैं. बल्कि बाबर आजम, सैम अयूब जैसे खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन गिरा है. अगर टीम की सर्जरी हो रही है तो इन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. 

अहमद शहजाद ने कहा, ''शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वजह क्या बनी? मेरे ख्याल से उनके बाहर होने की सबसे पहली वजह उनका प्रदर्शन बना. जब शाहीन टीम में आए तो लगा कि पाकिस्तान को एक जबर्दस्त गेंदबाज मिल गया है, जो एक लंबे समय तक शिरकत करेगा. शुरुआती दौर में उन्हें सक्सेस भी मिली. खासकर वह जो अपने पहले ही ओवर में अंदर की तरफ गेंद डालते थे और बल्लेबाज की डिफेंस को तोड़ देते थे. यह खास वजह उनकी शोहरत बनी. यही वजह रही कि उन्हें पूरी दुनिया में कामयाबी मिली.''

शहजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''लेकिन जब से उन्होंने चोट के बाद वापसी की है. उनका प्रदर्शन तेजी से निचे आया है. पहले ओवर में जो वह विकेट हासिल करते थे. देखते ही देखते ही उनसे यह खास क्वालिटी भी छीन गई है. इसके अलावा उनकी पेस भी काफी तेजी से निचे आई है. कुल मिलाकर वह जितनी तेजी से ऊपर चढ़े थे, उतनी ही तेजी से निचे भी आए हैं. शाहीन के टीम से बाहर होने की मेन वजह उनका प्रदर्शन ही बना है.''

शहजाद के मुताबिक उनके टीम से बाहर होने की दूसरी वजह टीम में काफी सारी ग्रुपिंग की बातें चल रही थी. जिसके बाद कुछ वीडियो भी वायरल हुए. एक वीडियो में बाबर आजम उनके साथ हाई फाई करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उन्हें इग्नोर कर दिया. पिछले टेस्ट मुकाबले में जब कप्तान मसूद ने उनके कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने उन्हें इग्नोर कर दिया. जिसके बाद बातें और ज्यादा बढ़ीं. 

शहजाद के मुताबिक उस दौरान खिलाड़ियों के बीच क्या चल रहा था हमें नहीं पता. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो को देखकर मंजर अच्छा नहीं लग रहा है. इस दौरान पीसीबी या उनकी तरफ से इस वाकये को लेकर कुछ खास बयान भी नहीं आया. जिसके बाद यही सब समझ आता है कि उन्हें इन्हीं सब कारणों की वजह से टीम से बाहर किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह ने पहले बल्ले से लगाई आग, फिर गेंद से बदल दिया पूरा मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: