
पिछले महीने World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिकरार उस प्रतिष्ठित रेस में ट्रेविस हेड से हार गए, जिसके लिए उन्हें ICC ने नामित किया था. शमी ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उनके प्रशंसक इस पेसर के लिए दुआ कर रहे थे कि वह यह रेस जरूर जीतें, लेकिन शमी ICC का नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार नहीं ही जीत सके. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आईसीसी ने मोहम्मद शमी, ट्रेविस हेड और विश्व कप में आतिशी दोहरा शतक जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी थी.
यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह
मैक्सवेल भी खासी चुनौती साथी खिलाड़ी को दे रहे थे, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था, लेकिन आखिर में हेड के शतक और अर्द्धशतक सहित 220 रन शमी के 24 विकेटों पर भारी पड़े क्योंकि हेड के प्रदर्शन ने अपनी टीम के खिताब जीतने में बड़ा अंतर पैदा किया. और यही बात उन्हें शमी पर बढ़त दिला ले गई.
प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 12 महीने टीम के लिए बहुत ही शानदार रहे हैं और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक स्पेशल सम्मान की बात रही है. जिस अंदाज में हमने गर्मियों में घरेलू सीजन, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और जिस अंदाज में विश्व कप हमारे लिए बहुत ही शानदार रहा, उसका बड़ा श्रेय कप्तान पैट कमिंस, खिलाड़ियों और स्टॉफ को जाता है. ट्रेविस ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली था कि हाथ टूटने के बाद भी प्रबंधन में मुझमें भरोसा बनाए रखा. ऐसे में इस विश्वास पर खरा उतरना मेरे लिए एक बड़ा अवसर था. मुझे लगता है कि सभी सीरीजों में मिलाकर विश्व कप सर्वश्रेष्ठ सीरीज रही, जिसमें मैंने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की. हो सकता है कि अभियान से पहले मिले आराम ने इसमें अहम भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं