
ईशांत शर्मा चोट के कारण पर्थ वनडे में नहीं खेल पाए (फाइल फोटो : AFP)
पर्थ:
टीम इंडिया को पहले वनडे से पहले दो झटके लग चुके हैं। सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए और अब ईशांत शर्मा को भी चोट लगने की खबर है। पहला वनडे हार जाने के बाद वापसी के लिए ईशांत का फिट होना जरूरी है, क्योंकि पहले मैच में उमेश यादव प्रभावी नहीं दिखे।
शमी के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने कोई जोखिम नहीं लेते हुए ईशांत शर्मा को उंगली में चोट लग जाने पर पहले वनडे में नहीं उतारने का फैसला किया। ईशांत ने पहले वनडे से पूर्व दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईशांत की उंगली में चोट है, लेकिन वह चयन के लिए उपलब्ध है। यदि वह खेलता तो उसकी उसी उंगली पर फिर से चोट लग सकती थी और वह बाकी चार मैचों से बाहर हो जाता, इसलिए उपलब्ध होने के बावजूद हमने उसके मामले में अतिरिक्त जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। ’’
शमी के सीरीज से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने कोई जोखिम नहीं लेते हुए ईशांत शर्मा को उंगली में चोट लग जाने पर पहले वनडे में नहीं उतारने का फैसला किया। ईशांत ने पहले वनडे से पूर्व दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईशांत की उंगली में चोट है, लेकिन वह चयन के लिए उपलब्ध है। यदि वह खेलता तो उसकी उसी उंगली पर फिर से चोट लग सकती थी और वह बाकी चार मैचों से बाहर हो जाता, इसलिए उपलब्ध होने के बावजूद हमने उसके मामले में अतिरिक्त जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज, एमएस धोनी, Mohammed Shami, Ishant Sharma, India Vs Australia, ODI Series, MS Dhoni, INDvsAUS