
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाई है. इसी बीच धोनी ने एक और टूर्नामेंट भी जीत लिया है. लेकिन जिस टूर्नामेंट की ट्रॉफी धोनी (Dhoni Tennis) ने जीती है वो क्रिकेट नहीं टेनिस टूर्नामेंट है. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप के डबल्स इवेंट को जीता है.
इसके अलावा धोनी ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था. जिसके बाद धोनी आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आते है.
वहीं टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद ख़बरें ये भी आ रही हैं कि धोनी को भारत के टी20 फॉर्मेट की टीम के साथ खास भूमिका के लिए जोड़ा जा सकता है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक साथ तीनों फॉर्मेट को मैनेज करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इसीलिए अब सिलेक्शन कमेटी कुछ बड़े निर्णय ले सकती है.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने समीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी मात दी थी. जिसके बाद टीम के चयन को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.
रिकी पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट'
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं