
Pakistan to host Champions Trophy: आईसीसी ने आने वाले सालों में 12 बड़े इवेंट के होस्ट देशों की घोषणा कर दी है. भारत को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सहित 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वर्ल्ड कप कप को होस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अमेरिया यानि यूएके 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि 29 साल के बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई बड़ी आईसीसी टूर्नामेंट खेली जाएगी. यानि 1996 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के कारण आईसीसी इवेंट नहीं हो रहे थे. लेकिन अब 29 साल के बाद यानि 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हाल में पाकिस्तान के दौरे से हट गए थे और यह देखना होगा कि टीमें अंतत: देश की यात्रा के लिए तैयार होती हैं या नहीं.
IND vs NZ T20I: रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, एक नहीं बल्कि 3 बड़े रिकॉर्ड को बनाने का मौका
जैसे ही आईसीसी ने इस बात की घोषणा की वैसे ही पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज इसपर रिएक्ट करने लगे. पीसीबी प्रमुख रमीज राजा (Rameez Raja) ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. रमीज राजा ने लिखा, 'यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा, यह अच्छी खबर निश्चित रूप से लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों, प्रवासियों और विश्व प्रशंसकों को महान टीमों और खिलाड़ियों को कार्रवाई में देखने के लिए उत्साहित करेगी और दुनिया को हमारे आतिथ्य का नमूना लेने की अनुमति देगी.'
It's a matter of great pride and delight that Pakistan will be hosting ICC Champions Trophy 2025. This great news will surely excite millions of Pakistani fans, expats and world fans to see great teams and players in action and will allow the world to sample our hospitality.
— Ramiz Raja (@iramizraja) November 16, 2021
इसके साथ-साथ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्वीट किया और लिखा, 'पाकिस्तान को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार मिलने के बारे में सुनकर बहुत उत्साहित हूं.'
Super excited to hear about Pakistan getting the hosting rights for 2025 ICC Champions Trophy.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 16, 2021
बता दें कि पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.
कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए बनाए हैं खास प्लान, रोहित ने भी बताई अपनी रणनीति
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट करके रिएक्ट किया और लिखा, 'पीसीबी और प्रशंसकों को बधाई! यह पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए घर में इस बड़े खिताब की रक्षा के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा.'
Congratulations PCB and fans! This will be a great incentive for Pakistan players to defend this BIG title at home. Pakistan Zindabad https://t.co/hfp07a7QER
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 16, 2021
Reward of playing like Champions. #T20WorldCup Pakistan Hosting The #ChampionsTrophy2025 Great News. Well Done @iramizraja & @TheRealPCB Big Achievement.Our Cricket back on track InshALLAH. #PakistanZindabad ????????. pic.twitter.com/nfh8wvx4Db
— Waqar Younis (@waqyounis99) November 16, 2021
भारत को मिली 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी
घोषणा के अनुसार भारत को अगले चक्र में आईसीसी (ICC) की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप शामिल है.भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा. इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा. (इनपुट भाषा के साथ)
VIDEO:टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं