विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

भारत करेगा T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी, पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानें पूरी डिटेल्स

आईसीसी ने 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है

भारत करेगा T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी, पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानें पूरी डिटेल्स
2024 'T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत

आईसीसी ने 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है. इसके अलावा 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी. वहीं, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का अवसर मिला है. इसके अलावा भारत को 2031 में बांग्लादेश के साथ 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का भी मौका आईसीसी ने दिया है. वहीं. 2029 में होने वाला चैंपिययंस ट्रॉफी भी भारत में होगा. 

कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के लिए बनाए हैं खास प्लान, रोहित ने भी बताई अपनी रणनीति

आईसीसी के द्वारा ऐलान किए गए मेजबान देशों के नाम

2024 टी20 वर्ल्ड कप - वेस्टइंडीज और यूएसए
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप - भारत और श्रीलंका
2027 ODI WC - साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी - भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप - इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 ODI WC - भारत और बांग्लादेश

बता दें कि 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में ही होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई में कराया गया. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही है. इसके बाद 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सात वेन्यू का ऐलान भी किया है.

युजवेंद्र चहल ने बताया उस स्पिनर का नाम जो है सबसे ज्यादा खतरनाक, उसकी कोई तुलना नहीं..

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को मेलबर्न में होना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल की भी घोषणा की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जारी शेड्यूल में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और आखिरी मैच यानि फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे.  एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में ये मैच खेले जाने का ऐलान किया गया है.

VIDEO:  टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: