विज्ञापन

fghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025: हांग कांग को 94 रनों से रौंदकर अफगानिस्तान का जीत से आगाज

Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Highlights: अफगानिस्तान ने हांग कांग को 94 रनों से रौंदते हुए जीत के साथ अपने अभियान की आगाज किया है

fghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025: हांग कांग को 94 रनों से रौंदकर अफगानिस्तान का जीत से आगाज
Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Highlights: हांग कांग को 94 रनों से रौंदकर अफगानिस्तान का जीत से आगाज
  • अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में हांग कांग को 94 रनों से हराकर जीत के साथ अभियान का आगाज किया.
  • अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए और हांग कांग को 189 रनों का लक्ष्य दिया.
  • हांग कांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Highlights: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांग कांग को 94 रनों से रौंदते हुए जीत के साथ अपने अभियान की आगाज किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 188 रन बनाए थे. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांग कांग 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 94 रन बना पाई और इतने ही रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ग्रुप बी में अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. (Scorecard)

हांग कांग की तरफ से बाबर हयात को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. बाबर हयात ने 43 गेंदों में 39 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया. उनके अलावा यासिम मुर्तजा 16 रन बना पाए. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. पहले ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो आखिरी ओवर तक जारी रहा. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 3 ओवर में 16 रन देते हुए 2 विकेट झटके. गुलबदीन नायब ने 3 ओवर में 18 रन खर्च किए और उन्हें भी दो सफलता मिली. जबकि नूर, राशिद और अजमतुल्लाह के खाते में 1-1 विकेट आए.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी से 20 ओवर में 188 रन बनाए और हांग कांग को जीत के लिए दिया 189 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान ने आखिरी के पांच ओवरों में 78 रन बटोरे. सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 21 गेंदों में 2 चौके और पांच छक्कों के दम पर 53 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 33 रनों का योगदान दिया. हांग कांग की फील्डिंग इस मुकाबले में काफी खराब रही और टीम ने कई कैच छोड़े, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. 

इस प्लेइंग XI के साथ उतरी दोनों टीमें

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़िलहक.

हांगकांग प्लेइंग इलेवन: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

Afghanistan vs Hong Kong Highlights Straight from Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com