
Adil Rashid picks All Time IPL XI: इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने IPL की ऑल-टाइम बेस्ट XI का ऐलान किया है (Adil Rashid on All Time IPL XI). बियर्ड बिफोर क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ने आईपीएल की ऑल-टाइम बेस्ट XI में 11 खिलाड़ियों का चयन किया है. रशीद ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स को जगह दी है. इसके अलावा नंबर तीन पर रशीद की पसंद सुरेश रैना बने हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर ने इसके अलावा चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर को शामिल किया है. रशीद ने ऑलराउंडर के लिए सुनील नरेन को अपनी टीम में शामिल किया है. चौंकाते हुए आदिल रशीद ने अपनी इस ऑल टाइम इलेवन में न तो धोनी को जगह दी है और न ही विराट कोहली को टीम में शामिल किया है, जो फैन्स को चौंका रहा है.
इसके अलावा रशीद ने अपनी इस ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल इलेवन में ग्लेन मैक्सवेल को चुना है. स्पिनर के तौर पर रशीद की पसंद युजवेंद्र चहल और अश्विन बने हैं. रशीद ने अपनी इस बेस्ट आईपीएल इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार को चुना है. इंग्लैंड के लेग स्पिनर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी है . आदिल रशीद ने अपनी इस टीम में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का चयन किया है तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आदिल रशीद की पसंद एबी डिविलियर्स बने हैं.

आदिल रशीद की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल इलेवन
रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, सुनील नरेन, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, अश्विन, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव
धोनी टीम में नहीं
आदिल रशीद की ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल इलेवन में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने टीम में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी है, जिसने यकीनन फैन्स को हैरान कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं