Adam Gilchrist Statement On Rohit Sharma Captaincy: एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मेलबर्न टेस्ट में उनसे लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन पारी का आगाज करते हुए वह महज तीन रन बनाकर विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. जिसके बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भी रोहित शर्मा पर सवाल उठाया है. हालांकि. उन्होंने उनकी बल्लेबाजी पर नहीं बल्कि कप्तानी पर अपना विचार साझा किया है. गिलक्रिस्ट का मानना है कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया पर हावी थी. वहीं रोहित शर्मा की देखरेख में दूसरी टीमें भारत की जमीं पर उसके ऊपर हावी होती हुई नजर आ रही हैं.
@Kohlisensual05 नाम के शख्स ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उनसे गिलक्रिस्ट के हवाले से बताया है, 'विराट कोहली के नेतृत्व में भारत, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हावी रहता था. अब रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी के बावजूद दुनिया की अन्य टीमें भारत पर भारत में हावी हो सकती हैं.'
Adam Gilchrist - "Under Virat Kohli India used to dominate Australia in Australia. Now any team can dominate India even in India thanks to Clueless captaincy by Rohit Sharma."
— aadyea (@Kohlisensual05) December 27, 2024
Adam Gilchrist not holding back 🥶 pic.twitter.com/IouSngexX3
बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार तरीके से किया था, लेकिन रोहित शर्मा के बागडोर संभालते ही ब्लू टीम का प्रदर्शन निचे गिर गया है.
बुमराह ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट मुकाबला जिताया था. उसके बाद रोहित ने शेष दो मैचों में टीम की कप्तानी की. यहां एक मैच में ब्लू टीम को शिकस्त मिली, जबकि एक मैच ड्रा रहा.
टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है. यह मुकाबला WTC फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. हालांकि, जिस तरह से शुरूआती दो दिनों में टीम का प्रदर्शन रहा है. उससे कुछ शुभ संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: शर्मनाक रिकॉर्ड से बाल बाल बच गए जसप्रीत बुमराह, महज 1 रन और टूट जाता 'जस्सी' का घमंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं