विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

'अश्विन ने मुझे आउट नहीं किया, मैं खुद आउट हुआ'

'अश्विन ने मुझे आउट नहीं किया, मैं खुद आउट हुआ'
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में आत्मविश्वास से लबालब थे। उनसे जब यह पूछा गया कि T20 सीरीज़ में उन्हें आर अश्विन ने दोनों बार आउट कर दिया। इस चुनौती से वे वनडे में कैसे निपटेंगे? इस पर उन्होंने कहा,' इस सवाल का जवाब मैं अच्छी तरह दे सकता हूं। अश्विन एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने मुझे आउट नहीं किया। मैं उन पर हावी होने की कोशिश कर रहा था इसलिए आउट हुआ। कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं है। दूसरे गेम में शायद मैं आलस की वजह से आउट हुआ।'

अश्विन ने पांच बार बनाया शिकार
दक्षिण अफ्रीका के 31 साल के एब्राहम बेंजिमन डिविलियर्स अगर यह दावा करते हैं कि उनकी बैटिंग या तकनीक में कोई परेशानी नहीं तो उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। धर्मशाला में वे 51 और कटक में 19 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बन गए। अंतरराष्ट्रीय T20 में डिविलियर्स अश्विन के पांच बार शिकार बने हैं, जिनमें से दो बार वे इसी सीरीज़ में ही अश्विन को अपना विकेट गंवा बैठे।

डोमिंगो ने कहा, दक्षिण अफ्रीका टीम जीत का घमंड न करे
दक्षिण अफ्रीकी कोच रसेल डोमिंगो ने अपनी टीम से यह तो कहा है कि उन्हें T20 सीरीज़ में जीत का घमंड नहीं करना चाहिए, लेकिन उनका यह भी मानना है कि अश्विन के खिलाफ डिविलियर्स की तकनीक को लेकर कोई शिकायत नहीं है। डोमिंगो कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि एबी को अश्विन से कोई परेशानी है। अश्विन ने उन्हें दो बार आउट किया लेकिन ऐसा खेल में होता रहता है। उन्होंने पहले गेम में 34 गेंदों में अर्द्धशतक बनाए जबकि दूसरे में 19 रन।'

टीम इंडिया और खासकर अश्विन ने एबी के खिलाफ अलग रणनीति पर काम जरूर किया होगा लेकिन एबी इस बार चौकन्ना हैं। यह अश्विन और एबी दोनों का अलग इम्तिहान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज, टी20, वन डे क्रिकेट, एबी डिविलियर्स, अश्विन, India South Africa Cricket Series, T20, One Day Cricket, AB De Villiers, Ashwin