
आईपीएल के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
जोहानिसबर्ग.:
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी आत्मकथा को लेकर लांच से पहले ही भारत में मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं.
यहां गुरुवार रात को दक्षिण अफ्रीका में किताब के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं. उन्होंने कहा,‘वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा. पूरा मैदान एबी-एबी चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था.’
उन्होंने कहा,‘यह पूरी सीरीज में हुआ और मुझे काफी खास लगा क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ.’ पेन मैकमिलन के प्रकाशक टैरी मौरिस ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि दक्षिण अफ्रीका में एबी की आत्मकथा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन उपमहाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया से हम हैरान है.’ उन्होंने कहा,‘पिछले सप्ताह अमेजन इंडिया की सूची में लांच से पहले आर्डर के आधार पर यह किताब 35वें नंबर पर थी . इसका लांच भारत में अगले सप्ताह होना है.’ अपनी आत्मकथा के रिलीज के मौके पर एबी ने यह ट्वीट किए..
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यहां गुरुवार रात को दक्षिण अफ्रीका में किताब के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं. उन्होंने कहा,‘वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा. पूरा मैदान एबी-एबी चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था.’
उन्होंने कहा,‘यह पूरी सीरीज में हुआ और मुझे काफी खास लगा क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ.’ पेन मैकमिलन के प्रकाशक टैरी मौरिस ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि दक्षिण अफ्रीका में एबी की आत्मकथा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन उपमहाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया से हम हैरान है.’ उन्होंने कहा,‘पिछले सप्ताह अमेजन इंडिया की सूची में लांच से पहले आर्डर के आधार पर यह किताब 35वें नंबर पर थी . इसका लांच भारत में अगले सप्ताह होना है.’ अपनी आत्मकथा के रिलीज के मौके पर एबी ने यह ट्वीट किए..
Yesterday I released my story, what a privilege! To me, it's the real big event at 2pm today, returning to my old school, @AHS1920 !
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 2, 2016
Busy signing books. Exciting few days ahead! @PanMacmillanSA #ABbook pic.twitter.com/04hfK517Sp
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 1, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एबी डिविलियर्स, आत्मकथा, भारत, प्रतिक्रिया, खुश, AB De Villiers, Autobiography, India, Reaction, Happy