विज्ञापन

LegenZ T10 2025: बंगाल टाइगर्स के कप्तान बने एरोन फिंच, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर

Aaron Finch To Captain Bengal Tigers At LegenZ T10 League 2025: बंगाल टाइगर्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एरोन फिंच को अपने टीम की कमान सौंपी है.

LegenZ T10 2025: बंगाल टाइगर्स के कप्तान बने एरोन फिंच, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर
Aaron Finch
  • लेजेन-जेड टी10 लीग का पहला सीजन 7 अगस्त से 11 अगस्त तक जयपुर में आयोजित होगा और तेरह अगस्त को फाइनल मैच होगा.
  • बंगाल टाइगर्स टीम का कप्तान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच होंगे, जो टीम के अनुभव को बढ़ाएंगे.
  • टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के स्थानीय क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aaron Finch To Captain Bengal Tigers At LegenZ T10 League 2025: लेजेन-जेड टी10 लीग के पहले सीजन के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है. मैदान पर उतरने वाली छह फ्रेंचाइजी में से एक बंगाल टाइगर्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. लीग 7 अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना ट्रिपल-हेडर्स के साथ शुरू हो रही है. समापन 13 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वाइट-बॉल कप्तान आरोन फिंच के नेतृत्व वाली बंगाल टाइगर्स में अंतरराष्ट्रीय ताकत और ट्रायल के माध्यम से भारत के हजारों क्रिकेटरों में से चुने गए टैलेंट का मिश्रण है.

टीम के मालिक सुनील रानीवाला ने कहा, 'मुझे लेजेन-जेड टी10 लीग में शामिल होकर खुशी हो रही है. मैंने देखा है कि भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट कैसे खेला जाता है, और मेरा मानना है कि भारत की असली क्रिकेट आत्मा सड़कों पर ही बसती है. बंगाल टाइगर्स को शामिल करना, देश के हर कोने को जोड़ने वाले खेल को कुछ वापस देने का मेरा तरीका है.'

लेजेन-जेड टी10 लीग के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने मालिकाना सूची में रानीवाला के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा, 'सुनील रानीवाला जैसे दूरदर्शी व्यक्ति का बंगाल टाइगर्स टीम का मालिक होना हमारे मूल विचार का समर्थन है. क्रिकेट हर भारतीय का है, चाहे वह गली-मोहल्लों में हो या वैश्विक बोर्डरूम में.'

बंगाल टाइगर्स टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सबसे पहले मैदान में उतरेंगे. टीम का सामना 7 अगस्त को शाम 5:00 बजे सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, जयपुर, में रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली से होगा.

बंगाल टाइगर्स स्क्वाड:

एरोन फिंच (कप्तान), क्रिस्टोफर मपोफू, डैनियल क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, सुदीप त्यागी, गौरव धीमान, मोहम्मद हुसैन, उमंग सेठी, केविन रोड्रिग्स, मोहम्मद मुज्तबा, रेफर अली, मोहम्मद नाज, सौरभ सोनी, प्रमोद कुमार, अविनाश राणा, राज शेखर मलिक, मानस दत्ता, विपिन वर्मा और प्रियांशु प्रताप.

यह भी पढ़ें- जेसन होल्डर का धमाका, वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपना नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com